भारत सरकार के सहयोग से झारखंड की स्वर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना के लिए भी नाबार्ड के माध्यम से 400 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गयी है. विकास आयुक्त अमित खरे ने योजनाओं की समीक्षा के बाद इसकी जानकारी दी.
यह भी बताया कि 3571 योजनाओं में से 2371 योजनाएं पूरी की जा चुकी हैं. विकास आयुक्त ने शेष परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. समीक्षा बैठक में सचिव (व्यय) सतेंद्र सिंह, नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक श्री एस मंडल आिद मौजूद थे.