17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिली हरी झंडी, मार्च से टोरी लाइन पर दौड़ेगी ट्रेन

मुख्य संरक्षा आयुक्त ने किया रांची-टोरी लाइन का निरीक्षण रांची : मुख्य संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) सुदर्शन नायक ने रांची-टोरी रेल मार्ग पर बड़कीचांपी से टोरी के बीच ट्रेन चलाने की अनुमति दे दी है. उन्होंने कहा कि मार्च से इस रेल लाइन पर ट्रेन चलने लगेगी. हालांकि, कुछ काम बाकी हैं, जिन्हें ट्रेन चलाने से […]

मुख्य संरक्षा आयुक्त ने किया रांची-टोरी लाइन का निरीक्षण
रांची : मुख्य संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) सुदर्शन नायक ने रांची-टोरी रेल मार्ग पर बड़कीचांपी से टोरी के बीच ट्रेन चलाने की अनुमति दे दी है. उन्होंने कहा कि मार्च से इस रेल लाइन पर ट्रेन चलने लगेगी. हालांकि, कुछ काम बाकी हैं, जिन्हें ट्रेन चलाने से पहले पूरा कर लिया जायेगा. श्री नायक सोमवार को रांची-टोरी रेल मार्ग का निरीक्षण करने के बाद रांची रेलवे स्टेशन के वीआइपी लाउंज में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
श्री नायक ने बताया कि 504-5 लोकेशन पर थोड़ी बहुत परेशानी है, जिसे ठीक करने के लिए कहा गया है. गौरतलब है कि यहां पर पहाड़ टूटकर गिरने का डर है. इसे रोकने के लिए जाली लगाने सहित अन्य उपाय किये जा रहे हैं. बड़कीचांपी से कुछ किमी की दूरी पर मिट्टी का ढेर के समीप लाइन के बगल से पानी निकल रहा है. उसे भी दुरुस्त करने को कहा गया है. इसके अलावा कई अन्य छोटे-छोटे काम बाकी है. उम्मीद की जा रही है कि ट्रेन चलने के पूर्व यह सभी काम पूरे कर लिये जायेंगे. बड़की चांपी में रेल अधिकारियों ने पूजा भी की.
85 किमी की रफ्तार पर परीक्षण
मुख्य संरक्षा आयुक्त ने बताया कि हमने 85 किमी की रफ्तार से इस लाइन पर परीक्षण किया है. सब कुछ ठीकठाक है. इस रेल लाइन पर पैसेंजर से लेकर सुपर फास्ट ट्रेन तक चलायी जा सकती है. हालांकि, अगले छह महीने तक बड़कीचांपी-टोरी लाइन में स्पीड कंट्रोल कर चलाया जायेगा. बारिश में मिट्टी बैठने समेत कई अन्य समस्याएं आएंगी, लेकिन उसके बाद से सब कुछ सामान्य हो जायेगा.
रांची-टोरी रूट पर ट्रेनों का समय
रांची से दो ट्रिप ट्रेन लोहरदगा तक जायेगी. वहीं, एक ट्रिप बड़कीचांपी होते हुए टोरी तक जायेगी. यह ट्रेन रांची से प्रात: साढ़े पांच बजे खुलेगी अौर सात बजे लोहरदगा पहुंचेगी. साढ़े नौ बजे वाली दाेपहर 12.05 बजे व शाम में सवा छह बजे वाली शाम 7.45 बजे लोहरदगा पहुंचेगी. साढ़े नौ बजे वाली ट्रेन बड़कीचांपी होते हुए दाेपहर 12.05 बजे टोरी पहुंचेगी. टोरी से दोपहर 2.45 बजे खुलेगी अौर शाम 5.25 बजे रांची पहुंचेगी. लोहरदगा से पहली ट्रेन सुबह 7.35 बजे खुलेगी अौर 09.05 में रांची पहुंचेगी. दूसरी ट्रेन रात 8.20 में खुलेगी अौर 9.33 में रांची पहुंचेगी. तीसरी ट्रेन लोहरदगा से दिन के 3.55 बजे खुलेगी अौर शाम 5.25 बजे रांची पहुंचेगी .
एक ही पैसेंजर ट्रेन चलेगी
प्रेस वार्ता के दौरान डीआरएम संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस रेल लाइन पर फिलहाल एक ही पैसेंजर ट्रेन चलायी जायेगी. बड़कीचांपी तक चलनेवाली ट्रेन का विस्तार टोरी तक किया जायेगा. यह रांची से प्रतिदिन लोहरदगा तक के लिए तीन ट्रिप चलेगी. रांची से अंतिम ट्रिप शाम सवा छह बजे खुलेगी. ट्रेन की टाइमिंग नौकरीपेशा लोगों की सहूलियत के हिसाब से रखी गयी है. आवाजाही बढ़ेगी, तो चौथे ट्रिप पर विचार होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें