लिट्टीपाड़ा चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए तैयार रहें कार्यकर्ता : अमित
Advertisement
भाजयुमो कार्यसमिति की बैठक 17-18 को रामगढ़ में
लिट्टीपाड़ा चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए तैयार रहें कार्यकर्ता : अमित रांची : भाजयुमो की पहली कार्यसमिति की बैठक 17-18 मार्च को बुलायी गयी है. बैठक रामगढ़ जिला के रजरप्पा में होगी. यह निर्णय रविवार को भाजयुमो के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में लिया गया. मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा […]
रांची : भाजयुमो की पहली कार्यसमिति की बैठक 17-18 मार्च को बुलायी गयी है. बैठक रामगढ़ जिला के रजरप्पा में होगी. यह निर्णय रविवार को भाजयुमो के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में लिया गया. मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि पांच मार्च तक जिला व मंडल अध्यक्षों के नाम की घोषणा कर दी जायेगी. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता आगामी लिट्टीपाड़ा चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए तैयार रहें. प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि युवा मोरचा पार्टी की रीढ़ होती है. विपरित परिस्थिति में चुनौतियों का सामना युवा मोरचा ही करता है. इसके लिए सभी को तैयार रहने की जरूरत है. महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि आज सभी पदाधिकारियों को प्रत्येक जिले में प्रवास करने की आवश्यकता है. जब तक हम जिलों में प्रवास नहीं करेंगे, लोगों से संवाद नहीं करेंगे,
तब तक हम पार्टी के उद्देश्यों को युवाओं के बीच नहीं पहुंचा पायेंगे. प्रदेश मंत्री सुबोध कुमार सिंह गुड्डू ने कहा कि युवा मोरचा का दायित्व है कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाये. कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शशिकांत द्विवेदी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. मौके पर बालमुकुंद सहाय, हेमंत दास, गुंजन यादव, राज श्रीवास्तव, अभिषेक सिंह, प्रताप कटियार, राकेश चौधरी, कुणाल यादव, सुनील साहू, राकेश सिंह, वरुण तिवारी, रुपेश सिन्हा, मनीष दुबे, किसलय तिवारी, सरोज उरांव, कुंदन सिंह, श्रीनिवास, संजय पोद्दार, पप्पू सिंह, धर्मेंद्र सिंह, निशिकांत चौहान, श्याम बाबू, चंद्रशेखर खवाड़े, दुष्यंत पटेल, निशांत कुमार, उमेश रंजन साहू समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement