जिलास्तर के अस्पतालों के लिए पहले और दूसरे दरजे के पुरस्कार के रूप में क्रमश: 50 व 20 लाख रुपये दिये जाते हैं. दूसरी ओर सामान शर्तों के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व उप जिला अस्पतालों को क्रमश: 15 और 10 लाख रुपये देने का प्रस्ताव है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्तर पर विजेताओं को इस योजना के तहत दो लाख रुपये दिये जाते हैं.
केंद्र सरकार द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों में स्वच्छता व अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर कायाकल्प अवार्ड योजना की शुरुआत 15 मई 2015 को की गयी थी. इसका उद्देश्य अस्पतालों में प्रतिस्पर्धी गुणों का विकास कर बेहतर व्यवस्था बनाना है. यह पुरस्कार मुख्य रूप से स्वास्थ्य केंद्रों में सफाई सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का आकलन करने के बाद दिया जाता है. इसके तहत पांच पुरस्कार दिये जाते हैं. इसमें प्रत्येक राज्य के दो सर्वश्रेष्ठ जिला अस्पताल, प्रत्येक जिले के दो सर्वश्रेष्ठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उप जिला अस्पताल और एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को पुरस्कार दिया जाता है.