रांची: नयी होल्डिंग टैक्स नियमावली के तहत नये सिरे से होल्डिंग नंबर आवंटित करने के लिए लोगों से आवेदन लिया जा रहा है. यह काम बीते आठ नवंबर 2016 से ही जारी है. लोगों की सहूलियत के लिए शहर के सभी 55 वार्ड कार्यालयों और नगर निगम में विशेष कैंप लगाया जा रहा है. हालांकि, कुछ वार्डों में लगे कैंपों का प्रदर्शन उत्साहजनक नहीं है.
नगर निगम से मिली जानकारी अनुसार अब तक 90 हजार से अधिक लोगों ने होल्डिंग नंबर के लिए आवेदन दे दिया है. इनमें वार्ड नंबर 37 पहले नंबर पर है. इस वार्ड में 4800 से ज्यादा लोगों ने होल्डिंग नंबर के लिए आवेदन दिया है. वहीं, सबसे कम आवेदन वार्ड नंबर 40 से आये हैं. यहां से केवल 183 लोगों ने होल्डिंग नंबर के लिए आवेदन दिया है.
20 करोड़ से अधिक की राशि हुई प्राप्त
नयी होल्डिंग टैक्स नियमावली के तहत नगर निगम में अब तक जहां 93 हजार से अधिक लोगों ने होल्डिंग के लिए आवेदन दिया है. वहीं, इस आवेदन के साथ होल्डिंग टैक्स मद में नगर निगम ने 20 करोड़ से अधिक की राशि प्राप्त की है. इन 93 हजार आवेदनों में से 49 हजार आवेदन ऐसे हैं, जिनका होल्डिंग इससे पहले नहीं था. वहीं, 34 हजार आवेदन ऐसे हैं, जिनका होल्डिंग पूर्व से नगर निगम द्वारा किया गया था.
23 तक नहीं कराया होल्डिंग तो जुर्माना
अगर आपने अब तक अपने मकान का होल्डिंग नंबर नहीं लिया है, तो आपके पास 23 फरवरी तक का समय है. 23 फरवरी तक आवेदन नहीं करनेवाले आवासीय भवनों से दो हजार और व्यवसायिक भवनों से रांची नगर निगम पांच हजार रुपये की जुर्माना वसूलेगा.