18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उजाला योजना के तहत अब सस्ते पंखे व ट्यूबलाइट भी

रांची. ऊर्जा संरक्षण के लिए भारत सरकार की महत्वाकांक्षी उजाला योजना के तहत एलइडी बल्ब के बाद अब सस्ते पंखे और ट्यूबलाइट भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं. भारत सरकार की पहल पर पवन पंखा लांच किया गया है. यह बीइइ फाइव स्टार पंखा है. बाजार में 1150 रुपये में उपलब्ध पवन पंखे से 35 […]

रांची. ऊर्जा संरक्षण के लिए भारत सरकार की महत्वाकांक्षी उजाला योजना के तहत एलइडी बल्ब के बाद अब सस्ते पंखे और ट्यूबलाइट भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं. भारत सरकार की पहल पर पवन पंखा लांच किया गया है. यह बीइइ फाइव स्टार पंखा है. बाजार में 1150 रुपये में उपलब्ध पवन पंखे से 35 प्रतिशत तक बिजली की बचत की जा सकेगी.

मौजूदा बाजार भाव से 40 प्रतिशत सस्ते इन पंखों पर दो वर्षों की गारंटी भी दी जा रही है. इसके अलावा योजना के तहत 18 वाट की ट्यूबलाइट भी उपलब्ध करायी गयी है.

230 रुपये मूल्य के इस ट्यूबलाइट से 50 प्रतिशत बिजली की बचत होगी और कम वोल्टेज में ज्यादा रोशनी मिलेगी. ट्यूबलाइटों पर तीन साल की गारंटी भी दी जा रही है. एलइडी बल्ब, ट्यूबलाइट और पंखे पोस्ट ऑफिसों और बिजली कार्यालयों में उपलब्ध कराये गये हैं. खरीदते समय ग्राहकों से उजाला का लोगो देखने की अपील की गयी है. इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 18001211124 पर संपर्क कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें