मौजूदा बाजार भाव से 40 प्रतिशत सस्ते इन पंखों पर दो वर्षों की गारंटी भी दी जा रही है. इसके अलावा योजना के तहत 18 वाट की ट्यूबलाइट भी उपलब्ध करायी गयी है.
230 रुपये मूल्य के इस ट्यूबलाइट से 50 प्रतिशत बिजली की बचत होगी और कम वोल्टेज में ज्यादा रोशनी मिलेगी. ट्यूबलाइटों पर तीन साल की गारंटी भी दी जा रही है. एलइडी बल्ब, ट्यूबलाइट और पंखे पोस्ट ऑफिसों और बिजली कार्यालयों में उपलब्ध कराये गये हैं. खरीदते समय ग्राहकों से उजाला का लोगो देखने की अपील की गयी है. इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 18001211124 पर संपर्क कर सकते हैं.