Advertisement
वाहन पलटा, कोकर के 10 लोग घायल, दो गंभीर
मोबाइल पर बात कर रहा था चालक, संतुलन बिगड़ने पर गाड़ी पलटी रांची/बुंडू : रांची-टाटा मार्ग पर बुंडू के बासीदा मोड़ के समीप सवारी गाड़ी (जेएच01बीएम-5159) पलटने से उसमें सवार 10 लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बुंडू पुलिस अनुमंडलीय अस्पताल ले गयी. वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद […]
मोबाइल पर बात कर रहा था चालक, संतुलन बिगड़ने पर गाड़ी पलटी
रांची/बुंडू : रांची-टाटा मार्ग पर बुंडू के बासीदा मोड़ के समीप सवारी गाड़ी (जेएच01बीएम-5159) पलटने से उसमें सवार 10 लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बुंडू पुलिस अनुमंडलीय अस्पताल ले गयी. वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. वाहन में 20 लोग सवार थे.
सभी तिरिल बस्ती, कोकर के रहनेवाले हैं. दिउड़ी मंदिर पूजा करने जा रहे थे. जानकारी के अनुसार वाहन का चालक मोबाइल पर बात कर रहा था, इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से बासीदा मोड़ पर वाहन पलट गया. घायलों में कुसुम देवी, गुलशन उरांव, जाहुनी केरकेट्टा, रोनी देवी, संजय उरांव, आदर्श उरांव, रूपन उरांव, सुकरा केरकेट्टा, अनिल केरकेट्टा, शांति उरांव शामिल हैं. सुकरा व अनिल की हालत गंभीर है.
स्कूटी व बाइक में टक्कर, दो घायल
रांची. कोकर के हैदर अली मोड़ पर रविवार की रात पौने दस बजे स्कूटी व बाइक में सीधी टक्कर हो गयी़ इस घटना में एक बच्ची सहित दो लोग जख्मी हो गये़ सूचना मिलते ही पीसीआर के जवान पहुंचे और दोनों घायलों को इलाज के लिए रिम्स ले गये़ इस दौरान घटनास्थल पर काफी लोग जमा हो गये़ समाचार लिखे जाने तक घायलों के बारे में जानकारी नहीं मिल पायी थी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement