Advertisement
156 स्कूलों के प्रतिभागियों ने दिखाया दम
रांची : आओ हाथ मिलायें बच्चों की छुपी प्रतिभा सामने लायें प्रतियोगिता का राज्यस्तरीय फाइनल हॉली क्रॉस बालिका उच्च विद्यालय, पीस रोड में हुआ़ इसमें 156 स्कूलों के 526 प्रतिभागी शामिल थे़ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर शहिद अख्तर, भावेश कुमार झा, प्रिंसिपल सिस्टर शुचिता, नाजिश हसन, विभा गुप्ता, शादाब आलम मौजूद थे़ इन्हें मिले […]
रांची : आओ हाथ मिलायें बच्चों की छुपी प्रतिभा सामने लायें प्रतियोगिता का राज्यस्तरीय फाइनल हॉली क्रॉस बालिका उच्च विद्यालय, पीस रोड में हुआ़ इसमें 156 स्कूलों के 526 प्रतिभागी शामिल थे़ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर शहिद अख्तर, भावेश कुमार झा, प्रिंसिपल सिस्टर शुचिता, नाजिश हसन, विभा गुप्ता, शादाब आलम मौजूद थे़
इन्हें मिले पुरस्कार
ग्रुप एक : रंगोली : शिप्रा शेखर, रिमी कुजूर, किरण पूर्ति, भाषण : पुरुषोत्तम मिश्रा, एंजेल कच्छप और सामिया एजाज व सुप्रिया, चित्रांकन: अविनाश भेंगरा, अपर्णा बारला व शिवम् वर्मा और रीना कुमारी, कला व शिल्प: विवेक कुजूर, नसरीन परवीन और मोहम्मद हसीब व मानसी किंडो, कविता : सिया कच्छप, श्रेया लाल, सना परवीन.
ग्रुप- दो : रंगोली : प्रिया कुमारी, बिनीता टोप्पो, ऋषिता चौहान व रौशन परवीन और शीतल वर्मा, भाषण: प्रफुल्लित भेंगरा, आई प्रसाद और तीसरी कुसुम कुमारीव अभ्यास जैन, चित्रांकन: दीपांकर घोष, वैष्णवी प्रसाद व अभिजीत डे और आतिश कुमार रजक, कला व शिल्प: आलिया फारुकी, दूसरी एस कुमारी व बीनू यादव, कविता: श्रेया नामिता बेक, लावण्या तिवारी और सुरभि मिंज व शिल्पी दास दास़
समाज सेवा के लिए किया गया सम्मानित
रजत कुमार गुप्ता, रमजान कुरैशी, विकाश शर्मा, राफिया नाज, अली अजहर, शाहनवाज आलम, विश्व विजय रंजन, रीना किंडो, ओम प्रकाश, विजय शीतल इंदवार, नेहा साहू, इंद्राणी कुमारी, सादिया फरहीन,
सुषमा कुमारी, नाजिया अंजुम, जया लकड़ा, मोहम्मद सैफ वली, गीता कुमारी, प्रज्ञा खलखो, प्रभा नाग, शिवानी कंडुलना, रौशनी तिर्की, भारती कुमारी मुंडा, पूनम भुटकुंवर व मोनिका कुमारी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement