Advertisement
नियमित शराब पीने वाले को कूल्हा प्रत्यारोपण की नौबत
रांची : नियमित शराब पीने वाले लोगों के लिए बुरी खबर है. अगर आप शराब पीते है तो संभल जाये, क्योंकि शराब से आपका लिवर ही नहीं, शरीर के दूसरे अंगों को भी प्रभावित होते हैं. उक्त बातें सामान्य पुणे के संचेती अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ पराग संचेती ने प्रभात खबर संवाददाता राजीव […]
रांची : नियमित शराब पीने वाले लोगों के लिए बुरी खबर है. अगर आप शराब पीते है तो संभल जाये, क्योंकि शराब से आपका लिवर ही नहीं, शरीर के दूसरे अंगों को भी प्रभावित होते हैं. उक्त बातें सामान्य पुणे के संचेती अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ पराग संचेती ने प्रभात खबर संवाददाता राजीव पांडेय से बातचीत के क्रम में कही. प्रस्तुत उनसे की गयी बातचीत के प्रमुख अंश.
नियमित शराब पीने वाले लोगों को हड्डी की बीमारी होने की बात चिकित्सक कहते हैं, क्या यह सही है?
नियमित शराब पीने वाले व्यक्ति को हड्डी की समस्या हो सकती है. उनको कूल्हा प्रत्यारोपण की नौबत आ सकती है. कूल्हा के पास रक्त बहाव कम होने से वहां का सेल मरने लगता है, इसलिए नियमित शराब से बचना चाहिए. युवाओं काे सबसे ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. शराब शरीर को आंतरिक रूप से नुकसान पहुंचाता है, लेकिन तुरंत प्रभाव नहीं पड़ने से लोग ध्यान नहीं देते हैं.
आज के युवा धूम्रपान ज्यादा करते हैं, क्या इससे शरीर के अन्य भाग भी प्रभावित होते हैं?
धूम्रपान करनेवालों की अगर हड्डी फ्रैक्चर हो जाये, तो हड्डी जुड़ने में परेशानी होती है. ऑपरेशन होने पर वह सामान्य मरीज से देर से स्वस्थ होता है. धूम्रपान करने से लोगों को लगता है कि लंग्स कैंसर ही होता है, लेकिन हड्डी की समस्या भी होने लगती है. कई बार हड्डी जुड़ती भी नहीं है, इसलिए धूम्रपान से बचना चाहिए.
कैल्शियम व विटामिन-डी की कमी आम बात है, कैसे इस कमी को दूर किया जाये?
आजकल कैल्शियम व विटामिन-डी की कमी होने का मुख्य वजह धूप की किरणों का शरीर पर नहीं पड़ना. हमारा लाइफ स्टाइल बिगड़ गया है. हम सुबह देर से उठते हैं. विटामिन-डी की कमी को दूर करना है, तो नियमित धूम में निकले. कैल्शियम की दवा ले.
घुटना का प्रत्यारोपण बहुत खर्चीला हो गया, ऐसे में एक सामान्य व्यक्ति कहां इलाज कराये?
अगर किसी मरीज का घुटना टेढ़ा हो गया हो, तो घुटना प्रत्यारोपण की नौबत आती है. हम इंडस नी प्रत्याराेपण करते हैं. हम खुद इंप्लांट लगाते है, जो सामान्य अस्पताल से सस्ता होता है. करीब 95 हजार रुपये में घुटना प्रत्यारोपण हो जाता है. यह कारगर है, इसलिए देश के विभिन्न राज्यों से लोग हमारे पास आते है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement