Advertisement
50% से कम प्राप्तांकवाले को भी मिल सकती है छात्रवृत्ति
रांची : कल्याण विभाग तकनीकी, व्यावसायिक व उच्च शिक्षा पा रहे एससी, एसटी व अोबीसी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देता है. अब तक यह प्रावधान था कि पिछली कक्षा में 50 फीसदी या अधिक प्राप्तांक वाले विद्यार्थी को ही छात्रवृत्ति की सुविधा मिलती थी. कम प्राप्तांक वाले का आवेदन निरस्त कर दिया जाता था. अब फिलहाल […]
रांची : कल्याण विभाग तकनीकी, व्यावसायिक व उच्च शिक्षा पा रहे एससी, एसटी व अोबीसी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देता है. अब तक यह प्रावधान था कि पिछली कक्षा में 50 फीसदी या अधिक प्राप्तांक वाले विद्यार्थी को ही छात्रवृत्ति की सुविधा मिलती थी. कम प्राप्तांक वाले का आवेदन निरस्त कर दिया जाता था. अब फिलहाल यह निर्णय हुआ है कि 50 फीसदी से कम प्राप्तांक वाले विद्यार्थी का आवेदन रद्द न किया जाये. इसके बजाय उन्हें लंबित रखने को कहा गया है.
सभी जिला कल्याण पदाधिकारियों को भी इसकी सूचना दे दी गयी है. विभागीय सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री तथा विभागीय मंत्री की इस मुद्दे पर सहमति है तथा अंतिम निर्णय के बाद कम प्राप्तांक वाले विद्यार्थियों को भी छात्रवृत्ति मिल सकती है. गौरतलब है कि विभाग ने चालू वित्तीय वर्ष में पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम में कई बदलाव किये हैं. इनमें केंद्रीयकृत व्यवस्था के तहत विभाग में विभिन्न शिक्षण संस्थानों का निबंधन, केंद्रीयकृत व्यवस्था के तहत ही भुगतान, विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने में प्राथमिकता का निर्धारण तथा डीबीटी के माध्यम से पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान जैसे बदलाव शामिल हैं.
वहीं पहले किसी संस्थान में अध्ययनरत विद्यार्थी को स्कॉलरशिप स्कीम के तहत संबंधित संस्थान के कुल शिक्षण शुल्क का भुगतान किया जाता था. पर अब इसकी अधिकतम सीमा 50 हजार रुपये तय कर दी गयी है. गौरतलब है कि पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति मद में करीब 300 करोड़ रुपये का फंड है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement