Advertisement
प्रमोशन देकर परेशानी में फंसा वन विभाग
रांची : वन विभाग इन-सीटू प्रमोशन देकर परेशानी में पड़ गया है. प्रमोटी पदाधिकारियों के वर्तमान पद को ही अपग्रेड कर दिया गया है. ऐसे में प्रमोशन पानेवाले अधिकारियों के समक्ष निकासी की समस्या हो गयी है. कोडरमा के मिथिलेश सिंह, सरांडा के सतीश राय, चाईबासा के कुमार आशुतोष, रांची वन प्रमंडल के कमलेश पांडेय, […]
रांची : वन विभाग इन-सीटू प्रमोशन देकर परेशानी में पड़ गया है. प्रमोटी पदाधिकारियों के वर्तमान पद को ही अपग्रेड कर दिया गया है. ऐसे में प्रमोशन पानेवाले अधिकारियों के समक्ष निकासी की समस्या हो गयी है. कोडरमा के मिथिलेश सिंह, सरांडा के सतीश राय, चाईबासा के कुमार आशुतोष, रांची वन प्रमंडल के कमलेश पांडेय, उप निदेशक बंजर भूमि कुमार मनीष आनंद, गुमला के अजीत कुमार व रांची के डीएफओ के समक्ष यह समस्या आ रही है.
सभी वन प्रमंडलों के अंतर्गत विकास व अन्य वानिकी योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए इनके पदनाम से राशि आवंटित की गयी है. इन कार्यालयों की राशि की निकासी कोषागार से करने के लिए वन प्रमंडल पदाधिकारी के पदनाम से चेक निकासी प्राधिकार महालेखाकार द्वारा निर्गत किया गया है. मालूम हो कि इन-सीटू प्रमोशन के कारण वन प्रमंडल पदाधिकारियों का पद वन संरक्षक के रूप में उत्क्रमित कर दिया गया है. कई अधिकारियों ने बताया कि कोषागार द्वारा उत्क्रमित वन प्रमंडलों के निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी की हैसियत से निर्गत चेकों को पारित करने में असमर्थता व्यक्त की जा रही है. इससे परेशानी हो रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement