25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्लैक स्पॉट चिह्नित कर दुर्घटनाएं रोकें : सीएस

रांची: मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने राज्य के सारे ब्लैक स्पॉट को चिह्नित कर दुर्घटना रोकने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि अब तक 155 ब्लैक स्पॉट सामने आये हैं. यहां दुर्घटना नहीं हो, इसके लिए कार्रवाई की जाये. रंबल स्ट्रीप के साथ ही साइनेज व बोर्ड लगवायें. ज्यादा हादसे जहां होते हैं, वहां […]

रांची: मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने राज्य के सारे ब्लैक स्पॉट को चिह्नित कर दुर्घटना रोकने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि अब तक 155 ब्लैक स्पॉट सामने आये हैं. यहां दुर्घटना नहीं हो, इसके लिए कार्रवाई की जाये. रंबल स्ट्रीप के साथ ही साइनेज व बोर्ड लगवायें. ज्यादा हादसे जहां होते हैं, वहां खास ध्यान दिया जाये. मुख्य सचिव ने कहा कि हर प्रमंडल में डीएसपी व पथ विभाग के अधीक्षण अभियंता संयुक्त रूप से सड़कों का निरीक्षण करें और ब्लैक स्पॉट का हाल देखें.
इसमें जरूरत के मुताबिक सुधार करायें, ताकि हादसों को पूरी तरह रोका जा सके. सुप्रीम कोर्ट में सभी राज्यों को ब्लैक स्पॉट के संबंध में प्रगति रिपोर्ट 31 मार्च तक भेजना है. मुख्य सचिव ने फरवरी के अंत तक सुधार के कार्य शुरू कर देने के लिए कहा है. श्रीमती वर्मा शनिवार को पथ निर्माण विभाग और परिवहन विभाग के पदाधिकारियों के साथ ब्लैक स्पॉट्स के सुधार की दिशा में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा कर रही थीं. इस क्रम में सारे डीसी व एसपी को भी आवश्यक निर्देश दिया.
मुख्य सचिव ने कहा कि अगर ब्लैक स्पॉट्स के पास दुर्घटना रोकने के लिए जमीन अधिग्रहण की जरूरत हो, तो जरूरी कार्रवाई करें. उन्होंने हेलमेट चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया है. बैठक में मुख्य रूप से प्रधान सचिव गृह विभाग एसकेजी रहाटे, पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय, पथ सचिव मस्त राम मीणा सहित अन्य अफसर उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें