Advertisement
प्रो शैलेंद्र होंगे आइआइएम रांची के निदेशक
रांची: प्रो शैलेंद्र सिंह भारतीय प्रबंधन संस्थान (आइआइएम) रांची के नये निदेशक बनाये गये हैं. श्री सिंह आइआइएम लखनऊ में ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट के प्रोफेसर हैं. शुक्रवार को केंद्र सरकार ने रांची समेत 10 आइआइएम में निदेशक की अधिसूचना जारी कर दी है. प्रो सिंह स्थायी तौर पर आइआइएम रांची के दूसरे निदेशक होंगे. प्रो […]
रांची: प्रो शैलेंद्र सिंह भारतीय प्रबंधन संस्थान (आइआइएम) रांची के नये निदेशक बनाये गये हैं. श्री सिंह आइआइएम लखनऊ में ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट के प्रोफेसर हैं. शुक्रवार को केंद्र सरकार ने रांची समेत 10 आइआइएम में निदेशक की अधिसूचना जारी कर दी है. प्रो सिंह स्थायी तौर पर आइआइएम रांची के दूसरे निदेशक होंगे.
प्रो एमजे जेवियर के बाद आइआइएम रांची को स्थायी निदेशक नहीं मिला था. प्रो जेवियर ने सितंबर 2012 में आइआइएम रांची छोड़ा था. उसके बाद से लेकर अब तक आइआइएम रांची में निदेशक का पद प्रभार में ही चल रहा था. फिलहाल प्रभारी निदेशक प्रो अनिंद्य सेन हैं.
प्रो शैलेंद्र का परिचय
वर्तमान में आइआइएम लखनऊ में ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट के वरीय प्रोफेसर के पद पर पदस्थापित हैं.
वर्ष 1987 में आइआइटी कानपुर से पीएचडी की.
इलाहाबाद विवि से मनोविज्ञान से एमए की पढ़ाई की.
वर्ष 1993 मे दिल्ली विवि से एलएलबी की पढ़ाई कर चुके हैं.
शिक्षक के तौर पर प्रो सिंह का 29 वर्षों का अनुभव रहा है.
दस निदेशक नियुक्त : नयी दिल्ली. सरकार ने रांची समेत 10 आइआइएम के निदेशक नियुक्त किये हैं. प्रो गणेशन कन्नाबिरन आइआइएम-बोधगया के निदेशक बनाये गये हैं. आइआइएम-बेंगलुरु की कमान प्रोफेसर जी रघुराम के हाथों में दी गयी है. इसके अलावा धीरज शर्मा को रोहतक, भरत भास्कर को रायपुर, महादेव प्रसाद जायसवाल को संबलपुर और एलएस मूर्ति को नागपुर, प्रो नीलू रोहमेत्रा को सिरमौर, चंद्रशेखर मिलावारापु विशाखापत्तनम और भिमाराया मैत्री को तिरुचिरापल्ली आइआइएम का निदेशक बनाया गया हैै.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement