रांची. ‘मोमेंटम झारखंड’ ने राजधानी रांची की सूरत ही बदल दी है. एयरपोर्ट से खेलगांव तक जानेवाली सड़क की खूबसूरती देखते ही बन रही है. वहीं शहर के भीतरी हिस्साें में बदलाव साफ नजर आ रहा है. देसी-विदेशी मेहमानों को लुभाने के लिए सरकार ने जी तोड़ मेहनत की है. इसका नतीजा भी दिख रहा है. सड़कें चौड़ी और चकाचक हो गयी हैं. कई जगहों पर नयी नालियां बनायी जा रही हैं. वहीं, कुछ जगहों पर महीनों से खराब नालियाें को दुरुस्त किया जा रहा है. शहर की सड़कों की साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है. दिन-रात मजदूर इस काम में लगे हुए हैं. उधर, बिजली व्यवस्था भी दुरुस्त की जा रही है.
लाइनों की मरम्मत और बिजली के खंभों को मैटलिक रंग से रंगा जा रहा है. साथ ही इनमें आकर्षक लाइटें भी लगायीं गयी हैं. खेलगांव से लेकर पूरे एयरपोर्ट रोड तक सड़कों का कालीकरण और डिमार्केशन भी कर दिया गया है. सड़कों के दोनों ओर गार्डेन टाइल्स लगाने का कार्य चल रहा है. शहर में लगभग 10 तोरण द्वारा लगाये गये हैं, जिसमें एलइडी लाइटें लगायी गयी हैं. गेट को नीले रंग के कपड़ों से सजाया गया है. क्लब रोड व राजेंद्र चौक के पास बोर्ड में उड़ता हाथी लगाया गया है, जिसमें लाइटें जलेंगी. प्रभात खबर ने शहर में हो रहे इस बदलाव का जायजा लिया.
दीवारों पर की गयी है आकर्षक पेंटिंग : हिनू से एयरपोर्ट रोड जाने वाली सड़क के डिवाइडर में पौधे लगाये गये हैं. पौधा लगाने का काम अंतिम चरण में है. वहीं, एयरपोर्ट की चहारदीवारी पर आकर्षक पेंटिंग की गयी है. योगदा सत्संग की दीवार की सफाई हो रही है. दीवार साफ करने के लिए महिला मजदूरों को लगाया गया है.
हरमू नदी के दोनाें ओर लगी आर्टिफिशियल घास : हरमू नदी के दोनों ओर आर्टिफिशियल घास लगायी जा रही है. यह घास कोलकाता से मंगायी गयी है. ईगल व जुडको की ओर से यह घास लगाया जा रहा है. इंजीनियर बप्पा बताते हैं कि यह घास हरमू नदी से होते हुए स्वणरेखा नदी तक लगाया जायेगा. सबसे पहले इसमें जीओ मैट बिछाया गया है. इसके बाद कारपेट घास बिछायी जा रही है.
खुला-खुला लग रहा है कोकर चौक : कांटाटोली चौक से बूटी मोड़ तक की सड़क को चौड़ा कर दिया गया है. सड़क के दोनों ओर नालियां बनायी गयी हैं. वहीं सड़क के बाद बची जगह पर गार्डेन टाइल्स बिछायी जा रही हैं. सड़क चौड़ी होने की वजह से कोकर चौक खुला-खुला लग रहा है. इस सड़क पर इन दिनों वाहन सरपट भाग रहे हैं. बूटी मोड़ चौक को भी दुरुस्त किया जा रहा है.
डिनर के मेन्यू में मुड़वा खस्सी और मड़वा रोटी भी
रांची. मोमेंटम झारखंड के मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास 15 फरवरी को 150 उद्यमियों को रात्रि भोज देंगे. यह आयोजन होटल रेडिशन ब्लू में किया गया है. इस रात्रि भोज के मेन्यू में झारखंड के पारंपरिक खान-पान को भी शामिल किया गया है. इसके अलावा वैकल्पिक खान-पान के रूप में वेस्टर्न फूड को भी शामिल किया गया है. ताकि अतिथि अपनी पंसद के अनुरूप डिनर में ले सकें.
अब तक नहीं मिली अजय देवगन की सहमति : सीएम की डिनर पार्टी के लिए अजय देवगन व उनकी कंपनी कल्चरल कंपनी प्राइवेट लिमिटेड को भी सीएम के रात्रि भोज में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया है. अभी तक अजय देवगन की सहमति नहीं मिली है. सीएम के डिनर पार्टी में जेएसडब्ल्यू के सज्जन जिंदल, जेएसपीएल के नवीन जिंदल, नारायणा हेल्थ के देवी शेट्टी, बिड़ला ग्रुप के कुमार मंगलम बिड़ला, उदय कोटक, कोका कोला इंडिया के वेंकटेश किनी समेत 150 उद्यमी शामिल होंगे.
झारखंडी मेन्यू : टेकला चटनी, धनिया मिर्च टमाटर चटनी, कुदरम चटनी, आड़ू तियन, कटहल तियन, फुटकल साग, देसी मुर्गा झोल, मुड़वा खस्सी, डुबकी दाल, सोनाचूर पुलाव, धुस्का, छिलका रोटी, मड़वा रोटी, पुवा व गुड़ फेठा.
वेस्टर्न मेन्यू भी : एशियन-वियतनामी नूडल सूप, झारखंडी पाया शोरबा, बेयर बटर फिश फिंगर, अफगानी मुर्ग टिक्का, चीज सिगार, मेक्सिकन टार्ट, कॉन्टिनेंटल स्विस एग, ग्रीक सैलेट, एशियन ग्रीन बीन सैलेट, कड़ाही पनीर, मिक्स वेजिटबल कोरमा या कटहल तियन, मटन रोगन जोश या मुड़वा खस्सी, सिलान्त्रों राइस, दाल बुखारा, इंडियन ब्रेड्स, अचार, पापड़ और चटनी, बनाना एंड कैरामेल टार्ट, गुड़ छेना पायस, गुड़ फेठा.
सीसीटीवी लगाने का काम शुरू
रांची. मोमेंटम झारखंड : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान आनेवाले निवेशकों और वीआइपी की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जो रह हैं. इसके लिए एयरपोर्ट से हरमू बाइपास, एयरपोर्ट से हिनू-सुजाता चौक और कांटाटोली मार्ग में सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. एयरपोर्ट से खेलगांव स्टेडियम पहुंचने तक दोनों मार्ग में करीब 50 सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने हैं. इसमें कांटाटोली, बहूबाजार और सुजाता चौक के अलावा हरमू बाइपास के कुछ स्थानों पर सीसीटीवी लगाये जा चुके हैं. खेलगांव परिसर में सुरक्षा के दृष्टिकोण से 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने हैं.
सर! और मैडम! से करें संबोधित : मोमेंटम झारखंड के लिए ट्रैफिक में राजधानी के अलावा अन्य जिलों के 300 पदाधिकारियाें को लगाया जायेगा. ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह ने अपने कार्यालय में शुक्रवार को उन्हें ब्रीफ किया. उन्हें बताया गया कि आगंतुकों को आदरसूचक शब्द सर! व मैडम! से ही संबोधित करें. हर हालत में आपका व्यवहार शालीन होना चाहिए.
13 से 18 फरवरी : सुबह छह से रात 11 बजे तक भारी वाहनों की नो इंट्री
झारखंड मोमेंटम के लिए ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक प्लान बना लिया है. इसके तहत 13 से 18 फरवरी तक सुबह छह बजे से रात 11 बजे तक बड़े वाहनों का रांची शहरी क्षेत्र में वर्जित रहेगा. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के पास 1-8 की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. थाना प्रभारी कांके, पिठोरिया, रातू, नगड़ी, धुर्वा, तुपुदाना और नामकुम थाना प्रभारी इस परिवर्तित मार्ग में सघन गश्त करेंगे ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो़ .
दो जगहों पर अस्थायी बस स्टैंड : धनबाद, हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो से रांची आनेवाली बसें बीआइटी मेसरा मोड़ से थोड़ा आगे बने अस्थायी बस स्टैंड में रुकेंगी और वहीं से पुन: खुलेंगी. सरकारी बस स्टैंड से खुलनेवाली एसी बसें राजेंद्र चाैक से दाहिने जैप ग्राउंड से खुलेंगी और नामकुम सदाबहार चौक से होते हुए रिंग रोड पकड़ कर बिहार अथवा जमशेदपुर की ओर जायेंगी.
बिहार से जमशेदपुर की ओर जानेवाली बसों का रूट : धनबाद, हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो से जमशेदपुर की ओर जानेवाली बसें रामगढ़, पतरातू, पिठौरिया होते हुए कांके स्थित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के चौराहे से दाहिने ओर रिंग रोड होते हुए कांठीटांड़, दलादिली चौक, नया सराय हाेते हुए धुर्वा बस स्टैंड जायेंगी. वहां से सेक्टर थ्री गोलचक्कर होते हुए प्रोजेक्ट बिल्डिंग, चादंनी चौक, तुपुदाना से रिंग रोड होते हुए बुंडू जमशेदपुर के लिए जायेंगी. जमेशदपुुर से हजारीबाग व रामगढ़ जानेवाली बसों का रूट भी वही होगा.
वीवीआइपी के लिए रूट
टाटीसिल्वे से खेलगांव की ओर आनेवाली रोड पर खटंगा के पास बैरियर व चेक पोस्ट लगाया जायेगा. वहां पर 24 घंटे एंटी क्राइम चेकिंग होगी. यहां से भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा
बिरसा चौक से हिनू की तरफ आनेवाली सड़क पर वीवीआइपी मूवमेंट के समय खूंटी व धुर्वा की तरफ से आनेवाले छोटे व चार पहिया वाहनों को बिरसा चौक से पहले खूंटी रोड व धुर्वा रोड पर ही रोक दिया जायेगा
देवेंद्र मांझी चौक (मत्स्य निदेशालय) से कडरू की तरफ आनेवाले वाहनों को आवश्यकता अनुसार अस्थायी बैरियर लगा कर रोका जायेगाÀरेडिशन ब्लू से कडरू फ्लाई ओवर की तरफ जानेवाली सड़क पर नदी से पहले बैरियर लगाया जायेगा
सुजाता चौक पास अस्थायी बैरियर (रस्सी युक्त) एवं फ्लाई ओवर के अंतिम सिरे के निकट लगाया जायेगा
सुजाता चौक से मुंडा चौक के बी अंगीठी रेस्टोरेंट के समाने वाले मार्ग पर बैरियर लगाया जायेगा
मुंडा चौक से रेलवे स्टेशन जानेवाले मार्ग पर बैरियर लगाया जायेगा.
बहूबाजार से कांटाटोली रोड पर स्लाइड बैरियर लगाया जायेगा
कोकर चौक के पास लालपुर से कोकर आनेवाले रोड पर स्लाइड बैरियर लगाया जायेगा
बूटी मोड़ पर बैरियर, जिससे रामगढ़ की आेर से आनेवाले वाहन को खेलगांव की ओर जाने से रोका जा सके.
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के भीतर पार्किंग
Àस्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के भीतर गेट से बायीं ओर वीआइपी पार्किंग (1000 वाहन) Àगेस्ट हाउस के सामने हेलीपैड के पास पार्किंग (125 वाहन) Àमेन स्टेडियम से बायीं तरफ पार्किंग (500 वाहन) À टेनिस स्टेडियम के पास पार्किंग (400 वाहन). स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बाहर पार्किंग : Àखेलगांव के निकट लोअर ग्राउंड(600 वाहन) Àअपर ग्राउंड(1500 वाहन) Àखेलगांव के लगभग 500 मीटर की दूरी पर खटंगा गांव के पास बीएसएनएल कैंपस से सटे सड़क की दाहिनी ओर बस पड़ाव(400 बस).
पब्लिक एड्रेसिंग (पीए) सिस्टम
Àबिरसा मुंडा एयरपोर्ट व पुराने टर्मिनल के सामने पार्किंगÀहिनू चौक, सुजाता चौक, मुंंडा चौक, बहूबाजार चौक, कांटाटोली चौक, काेकर चौक, अरगोड़ा चौक, हरमू चौक, किशोर गंज चौक, शनि मंदिर चौक, न्यू मार्केट चौक, रणधीर वर्मा चौक, जेल चौक, लालपुर चौक, रेडियम चौक, शहीद चौक , अलबर्ट एक्का चौक, सर्जना चौक, वुल हाउस के पास. स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के भीतर पीए सिस्टम : Àमुख्य द्वार से प्रवेश करने पर बायीं तरफ की पार्किंग मेंÀगेस्ट हाउस के सामने पार्किंग मेंÀमुख्य स्टेडियम की पार्किंग मेंÀटेनिस ग्राउंड की पार्किंग मेंÀस्पोर्ट्स विलेज के निकट-लोअर व अपर ग्राउंड में Àग्राम खटंगा स्थित अस्थायी बस पड़ाव में.
यहां लगेगा बैरियर
आेरमांझी थाना के आगे
ओरमांझी ब्लॉक के पास
रातू के काठीटांड के पास
पिठोरिया चौक के पास
नगड़ी थाना क्षेत्र के फ्लाई ओवर के पास
तुपुदाना थाना के पास रिंग रोड के आगे
थाना के रामपुर के पास
लॉ यूनिवर्सिटी के पास
दुर्गा सोरेन चौक के पास
बैंक मोड़ टाटीसिलवे के पास.
पुलिस सहायता केंद्र
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट
एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल के सामने पार्किंग में
हिनू चौक
सुजाता चौक
मुंडा चौक
बहू बाजार चौक
कांटाटोली चौक
कोकर चौक
अरगोड़ा चौक
हरमू चौक
किशोरगंज चौक
शनि मंदिर चौक
न्यू मार्केट चौक
रणधीर वर्मा चौक
जेल चौकÀलालपुर चौक
रेडियम चौक
शहीद चौक
अलबर्ट एक्का चौक
सर्जना चौक
वुल हाउस के पास.