Advertisement
इस बार पहले की तरह एमओयू नहीं
राेजगार मेला में बोले सीएम रघुवर दास रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए सरकार ग्लोबल समिट कर रही है. इसमें विभिन्न कंपनियों के साथ एमओयू किया जायेगा. राज्य में पहले भी काफी एमओयू हुए, उसमें से अधिसंख्य की स्थिति आज क्या है, ये हम सब […]
राेजगार मेला में बोले सीएम रघुवर दास
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए सरकार ग्लोबल समिट कर रही है. इसमें विभिन्न कंपनियों के साथ एमओयू किया जायेगा. राज्य में पहले भी काफी एमओयू हुए, उसमें से अधिसंख्य की स्थिति आज क्या है, ये हम सब जानते हैं. पिछले एमओयू की खिल्ली उड़ायी जाती है. हमारी सरकार केवल मीडिया में हेडलाइन बनने के लिए एमओयू नहीं करेगी. हम वैसे एमओयू ही करेंगे, जिसे धरातल पर उतारा जा सके. इस बार पहले जैसे एमओयू नहीं होंगे. मुख्यमंत्री ने उक्त बातें उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास व रांची विवि के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राेजगार मेला के समापन समारोह में कही. उन्होंने कहा कि जो भी एमओयू होंगे, उसे छह माह में धरातल पर उतारा जायेगा.
जनता की सेवा करने के लिए सत्ता में आया
उन्होंने कहा कि वे सत्ता में राजनीति करने के लिए नहीं आये हैं बल्कि लोगों की सेवा करने के लिए आये हैं. जनता को सशक्त बनाने के लिए सत्ता में आये हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड की पहचान भ्रष्टाचार से बन गयी थी. पहली बार बेदाग सरकार बनी है.
आदिवासी-मूलवासी के नाम पर भरी मतपेटी
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ पार्टियों ने आदिवासी-मूलवासी के नाम पर केवल अपनी मतपेटी भरने का काम किया. उन्होंने युवाओं से कहा कि 14 वर्ष तक झारखंड के नामधारी पार्टियों ने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया. स्थानीय नीति में उलझा कर रखा. झंडा ढुलवाया. स्थानीय नीति के नाम पर भ्रम फैलाया.
मंशा सफल नहीं हाेने देंगे
रघुवर दास ने कहा िक राज्य में सरकारी नाैकरी में 26 फीसदी सीटें आदिवासियों के लिए आरक्षित हैं. उनकी नौकरी तो पहले भी कोई नहीं ले सकता था. इसके बाद भी नियुक्ति नहीं होने दी गयी और आज उम्र बढ़ाने के लिए आंदोलन किया जा रहा है. आज भी कुछ शक्ति राज्य को आगे बढ़ने से रोकने में लगी है. जल, जंगल, जमीन के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही है. हम वैसे लोगों की मंशा सफल नहीं होने देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement