Advertisement
हरमू नदी के किनारे फिर घास लगाने का काम शुरू
रांची : हरमू नदी जीर्णोद्धार के तहत नदी के किनारे हरी घास लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. विद्यानगर से रेडिसन ब्लू तक हरी घास लगायी जायेगी और यह काम मोमेंटम झारखंड के आयोजन से पहले पूरा कर लिया जायेगा. हरमू नदी सौंदर्यीकरण की कुल योजना 85 करोड़ की है. पहले चरण में […]
रांची : हरमू नदी जीर्णोद्धार के तहत नदी के किनारे हरी घास लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. विद्यानगर से रेडिसन ब्लू तक हरी घास लगायी जायेगी और यह काम मोमेंटम झारखंड के आयोजन से पहले पूरा कर लिया जायेगा. हरमू नदी सौंदर्यीकरण की कुल योजना 85 करोड़ की है.
पहले चरण में नदी के 10.40 किमी का सौंदर्यीकरण किया जाना है, जिसके लिए 75 करोड़ रुपये आवंटित किये जा चुके हैं. विभागीय सचिव अरुण कुमार सिंह ने हरमू नदी का काम कर रही ईगल इंफ्रा को तेजी से काम करने का निर्देश दिया है ताकि मोमेंटम झारखंड के पहले नदी सुंदर दिखने लगे. गौरतलब है कि पूर्व में भी विद्यानगर से लेकर हरमू पूल तक जियो मैट ग्रास लगायी गयी था, जो पूरी तरह सूख गयी. अब दोबारा ग्रास लगाने का काम किया जा रहा है.
एसटीपी बनाने का काम भी शुरू : हरमू नदी सौंदर्यीकरण के तरह कुल नौ सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) बनना है. इसमें फल मंडी हरमू के पास एसटीपी दो पर काम आरंभ कर दिया गया है. वहीं रेडिसन ब्लू के समीप एसटीपी तीन व चार पर काम चल रहा है.
अमरावती कॉलोनी में एसटीपी पांच व छह के लिए काम आरंभ किया जा रहा है. एसटीपी सात एवं आठ शिवमंदिर चुटिया के पास बनना है. एसटीपी एक का काम हरमू मुक्ति धाम के सामने होना है. यहां बिजली खंभा हटा दिया गया है और एसटीपी बनाने की कार्य आरंभ किया जा रहा है. नौवां एसटीपी हरमू व स्वर्णरेखा नदी के मुहाने पर किया जाना है.
कचहरी चौक से बिग बाजार तक जेब्रा क्रॉसिंग
राजधानी में कचहरी चौक से बिग बाजार तक कई स्थानाें पर जेब्रा क्रॉसिंग बनाने की योजना है़
कचहरी चौक के पास चारों ओर, डीसी ऑफिस के सामने, गणगौर के पास, अलबर्ट एक्का चौक के पास, सर्जना चौक के पास, काली मंदिर चौक के पास , डेलीमार्केट के सामने, वुल हाउस के सामने, मल्लाह टोली चौक के पास, एकरा मसजिद चौक के पास, पंजाब स्वीट हाउस के पास, जीइएल चर्च कांप्लेक्स के पास, रोस्पा टॉवर के पास, सुजाता चौक के पास चारों ओर, बिग बाजार के पास कडरू की ओर मुुड़ने वाले यू टर्न के पास जेब्रा क्रॉसिंग बनाया जायेगा. डीसी ऑफिस के सामने डिवाइडर तोड़ कर यू टर्न भी बनाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement