18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

444 बच्चों का खाता खुलवायें

शिक्षकों की प्रखंडस्तरीय कार्यशाला में बीडीअो ने दिये कई निर्देश बुढ़मू : किसान भवन में मंगलवार को शिक्षकों की प्रखंड स्तरीय कार्यशाला आयोजित हुई. अध्यक्षता बीइइअो रामनाथ राम ने की. बीडीओ शीलवंत भट्ट ने बताया कि प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के 444 बच्चों का खाता अबतक नहीं खुला है तथा 328 बच्चों के खाता का […]

शिक्षकों की प्रखंडस्तरीय कार्यशाला में बीडीअो ने दिये कई निर्देश
बुढ़मू : किसान भवन में मंगलवार को शिक्षकों की प्रखंड स्तरीय कार्यशाला आयोजित हुई. अध्यक्षता बीइइअो रामनाथ राम ने की. बीडीओ शीलवंत भट्ट ने बताया कि प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के 444 बच्चों का खाता अबतक नहीं खुला है तथा 328 बच्चों के खाता का आधार सीडिंग नहीं हो पाया है. जिस कारण इन बच्चों को सरकारी सुविधा मिलने में परेशानी हो रही है. उन्होंने शिक्षकों से जल्द इसमें सुधार कराने की बात कही. वहीं शिक्षकों ने बताया कि क्षेत्र के बैंकों के अड़ियल रवैये के कारण खाता खोलने में परेशानी हो रही है.
शिक्षकों ने कई प्रज्ञा केंद्र संचालकों पर भी मनमानी का आरोप लगाया. शिक्षकों ने कहा कि विद्यालय के सचिव सह शिक्षक को बैंक, बैठक व अन्य कार्यों को लेकर माह में छह-सात दिन बैंक या प्रखंड आना पड़ता है. इस दौरान यूपीएस बरवाटोली, मुसलिम टोला चांया, खुंटीटोला व कंडेर में एक शिक्षक होने के कारण पढ़ाई नहीं हो पाती है.
शिक्षकों ने कई विद्यालयों में चापानल खराब होने के कारण पानी की किल्लत व वित्तीय वर्ष 2015-16में बच्चों को साइकिल नहीं मिलने की बात भी रखी. समय पर पैसा नहीं मिलने के कारण मिड डे मील प्रभावित होने की बात भी शिक्षकों ने कही. मौके पर 20 सूत्री अध्यक्ष संजय पटेल, सदस्य राजू गोस्वामी व एजे अल्वी, मुखिया गोपी मुंडा व गोवर्धन लोहरा, शाखा प्रबंधक राजीव सिंह, प्रज्ञा केंद्र संचालक सूरजदेव भगत, चिकित्सा प्रभारी डॉ संतोष कुमार के अलावे बीआरपी, सीआरपी, शिक्षक व प्रबंध समिति के अध्यक्ष मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें