Advertisement
झारखंडियों का हक लूट रही है सरकार
बाबूलाल ने तोड़वाया झाविमो नेताअों का उपवास, कहा बेड़ो : रघुवर सरकार द्वारा घोषित स्थानीय नीति व सीएनटी, एसपीटी एक्ट में संशोधन का विरोध, नोटबंदी सहित अन्य ज्वलंत मुद्दों को लेकर झाविमो द्वारा दो दिवसीय महाधरना सह उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने उपवास पर बैठे पूर्व मंत्री […]
बाबूलाल ने तोड़वाया झाविमो नेताअों का उपवास, कहा
बेड़ो : रघुवर सरकार द्वारा घोषित स्थानीय नीति व सीएनटी, एसपीटी एक्ट में संशोधन का विरोध, नोटबंदी सहित अन्य ज्वलंत मुद्दों को लेकर झाविमो द्वारा दो दिवसीय महाधरना सह उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने उपवास पर बैठे पूर्व मंत्री सह झाविमो के केंद्रीय नेता बंधु तिर्की सहित अन्य नेताओं को जूस पिला कर उपवास तोड़वाया. उन्होंने राज्य सरकार को जम कर कोसा. कहा कि भाजपा सरकार गलत स्थानीय नीति बनाकर झारखंडी को ठगने व बाहरी को नौकरी देने का काम कर रही है.
सीएनटी, एसपीटी एक्ट में संशोधन कर झारखंडियों को उनकी जमीन से बेदखल कर भगाने व बाहरी पूंजीपतियों को बसाने का काम किया जा रहा है. सरकार झारखंडियों का हक व अधिकार लूटने का काम कर रही है. विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि झारखंड के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने झारखंडियों के हित के लिए स्थानीय नीति बनायी. जिससे क्षुब्ध होकर भाजपा ने उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटा दिया.
बाबूलाल ही झारखंडियों के हितैषी हैं बाकी पार्टी के नेता झारखंडियों को ठगने का काम करते हैं.
बंधु तिर्की ने कहा कि जल, जंगल, जमीन व नौकरी से मूल झारखंडियों को बेदखल करनेवाली भाजपा के लोगों को अब गांव में घुसने नहीं देना होगा. अपने अस्तित्व व आनेवाली पीढ़ी को बचाने के लिए एकजुट होकर एक और आंदोलन करना होगा. कार्यक्रम को जिला ग्रामीण अध्यक्ष प्रभुदयाल बड़ाइक, मजकुर सिद्दीकी, केंद्रीय महासचिव संतोष कुमार, सरोज सिंह, अधिवक्ता रवींद्रनाथ पांडेय उर्फ मणिबाबू ने संबोधित किया. मौके पर जगदीश लोहरा, लाल सूरज नाथ शाहदेव, दीपू सिन्हा, जितेंद्र वर्मा, तौहिद आलम, महबूब आलम, मंजूर अंसारी, मो शमशाद, मुखिया सुनील कच्छप, परवेज आलम, रामलखन सिंह, प्रो करमा उरांव, मोदसिर हक, पंचु मिंज सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement