18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स के गेट नंबर-2 से अंदर नहीं आ सकेंगे बाहरी वाहन

रांची : रिम्स के गेट नंबर-2 से अनावश्यक वाहनों के प्रवेश पर स्थायी रूप से पाबंदी लगायी जायेगी. यहां से केवल डॉक्टरों, मेडिकल के विद्यार्थियों और कर्मचारियों के वाहनों को ही प्रवेश मिलेगा. लेकिन, भी उन्हें अपने वाहन पर रिम्स का स्टिकर लगा हाेगा. इसके लिए रिम्स स्टिकर बनायेगा, जिसके लिए न्यूनतम शुल्क लिया जायेगा. […]

रांची : रिम्स के गेट नंबर-2 से अनावश्यक वाहनों के प्रवेश पर स्थायी रूप से पाबंदी लगायी जायेगी. यहां से केवल डॉक्टरों, मेडिकल के विद्यार्थियों और कर्मचारियों के वाहनों को ही प्रवेश मिलेगा. लेकिन, भी उन्हें अपने वाहन पर रिम्स का स्टिकर लगा हाेगा. इसके लिए रिम्स स्टिकर बनायेगा, जिसके लिए न्यूनतम शुल्क लिया जायेगा.
रिम्स प्रबंधन के अनुसार रिम्स परिसर को लोगों ने पार्किंग स्थल बना लिया है. परिसर में छोटे-बड़े वाहनों को लगा कर चले जाते हैं. इससे रिम्स की सुरक्षा पर संशय की स्थिति बनी रहती है. इसे रोकने के लिए ही रिम्स प्रबंधन ने नयी व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है. हालांकि, एबुलेंस और मरीजों काे लेकर आनेवाले बाहरी वाहनों काे उचित प्रमाण देने पर प्रवेश दिया जायेगा.
रांची. रिम्स के कार्डियोलॉजी विंग की छह लिफ्ट डेढ़ माह से खराब थीं. ऐसे में गंभीर अवस्था में अस्पताल लाये जानेवाले हृदय रोगियों को ट्रॉली की जरिये रैंप से वार्ड तक पहुंचाया जाता था. हालांकि, सोमवार को हुई एक घटना के बाद रिम्स प्रबंधन ने चार लिफ्टों को दुरुस्त करा लिया. रिम्स के ही एक चिकित्सक के पिता को हार्ट अटैक के बाद रिम्स लाया गया. इस दौरान लिफ्ट खराब मिली. पिता की जान बचाने के लिए चिकित्सक उन्हें रैंप द्वारा किसी तरह आइसीयू लेकर गये. इसकी सूचना मिलने के बाद रिम्स प्रबंधन ने आनन-फानन में छह में से चार लिफ्टों की मरम्मत करायी है. दो लिफ्ट अब भी खराब ही हैं. इधर, इस मामले में रिम्स के निदेशक डॉ बीएल शेरवाल ने कहा कि भवन को हैंड ओवर लेते समय से ही यह समस्या रही. लिफ्ट के नीचे पानी जमा हो जा रहा है. पीडब्लूडी को बुला कर इसके स्थायी निदान का निर्देश दिया गया है.
गेट नंबर-1 का गोलचक्कर हटेगा
रिम्स के गेट नंबर-1 के सामने बना गोलचक्कर भी हटाया जायेगा. साथ सड़क के बीच में बने डिवाइडर को भी हटा कर सड़क को चौड़ा किया जायेगा. यह परिवर्तन रिम्स में तैयार हो रहे नये ट्रॉमा सेंटर को लेकर किया जायेगा. यही नहीं सुपरस्पेशियलिटी विंग के पास स्थित तालाब पर स्थायी बैरियर लगाया जायेगा, जिससे बड़े वाहन उधर से नहीं आ सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें