Advertisement
सिरमटोली सरना स्थल में तोरणद्वार व चहारदीवारी निर्माण पर हुई चर्चा
रांची : केंद्रीय सरना समिति की बैठक प्रकाश हंस की अध्यक्षता में सिरमटोली सरना स्थल में हुई. इसमें कल्याण विभाग द्वारा बनाये जाने वाले तोरणद्वार व चहारदीवारी पर चर्चा की गयी. निर्णय लिया गया कि अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद, केंद्रीय सरना समिति व रांची महानगर राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा के सदस्य इसकी देखरेख […]
रांची : केंद्रीय सरना समिति की बैठक प्रकाश हंस की अध्यक्षता में सिरमटोली सरना स्थल में हुई. इसमें कल्याण विभाग द्वारा बनाये जाने वाले तोरणद्वार व चहारदीवारी पर चर्चा की गयी.
निर्णय लिया गया कि अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद, केंद्रीय सरना समिति व रांची महानगर राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा के सदस्य इसकी देखरेख करेंगे़
समिति का विस्तार अब नौ फरवरी को : महासचिव संतोष तिर्की ने बताया कि समिति का विस्तार रविवार को नहीं हुआ, क्योंकि विभिन्न क्षेत्रों से 70 लोगों ने अपना नाम समिति में शामिल करने के लिए दिया है़ कुछ और नाम आनेवाले हैं. इसलिए यह विस्तार अब नौ फरवरी को होगा़ बैठक में माधो कच्छप, अजय तिर्की, संदीप तिर्की, नारायण उरांव, निरंजना हेरेंज टोप्पो, प्रकाश हंस, गीता लकड़ा आदि थे.
केंद्रीय सरना समिति ने किया कांके का दौरा : केंद्रीय सरना समिति के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया़ इस क्रम में कांके प्रखंड के कोनकी सरना स्थल में मादी प्रकाश उरांव की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें सामाजिक-धार्मिक स्थलों के सुंदरीकरण व सुरक्षा के विषय पर चर्चा हुई़ वहीं हड़सेर में बुद्धि सागर तिर्की की अध्यक्षता में बैठक हुई़ इसमें गंदूर उरांव, भोला उरांव, रामचंद्र तिर्की, बिरसा उरांव आदि शामिल थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement