जो तीन-तीन किलो के आठ टिफिन बम में रखे गये थे. वहीं, आठ किलो जिलेटिन भी बरामद किया गया है. एक सिंगल बैरल का देसी बंदूक, एक देसी पिस्टल, डेटोनेटर, दो खोखे भी मिले हैं. टिफिन बम को बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया.
Advertisement
चाईबासा : सारंडा के हतनाबुरू, मनमारू और सींगी जंगल से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
चाईबासा/चक्रधरपुर. पश्चिम सिंहभूम जिले के छोटानागरा थाना अंतर्गत हतनाबुरू जंगल में सीआरपीएफ 197 बटालियन द्वारा चलाये गये अभियान में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया़ माओवादियों ने यहां पर तीन बैग में विस्फोटक छुपाकर रखा था. बरामद किये गये सामान में 24 किलो का टिफिन बम शामिल है. जो तीन-तीन किलो के आठ टिफिन […]
चाईबासा/चक्रधरपुर. पश्चिम सिंहभूम जिले के छोटानागरा थाना अंतर्गत हतनाबुरू जंगल में सीआरपीएफ 197 बटालियन द्वारा चलाये गये अभियान में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया़ माओवादियों ने यहां पर तीन बैग में विस्फोटक छुपाकर रखा था. बरामद किये गये सामान में 24 किलो का टिफिन बम शामिल है.
सात एक नाली बंदूक व कारतूस मिले : सारंडा के बीहड़ जंगल मनमारू व सींगी पहाड़ी में पीएलएफआइ नक्सलियों के खिलाफ चलाये गये सर्च अभियान में सात एक नाली बंदूक, 12 बोर की बारह कारतूस और 5 खोखा बरामद किये गये हैं. इस संबंध में एएसपी अमन कुमार व सीआरपीएफ 60 बटालियन के कमांडेंट पीसी गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि गुप्त सूचना पर जवान एक फरवरी की रात जंगल में सर्च अभियान पर निकल पड़े. दो फरवरी की सुबह करीब आठ बजे मनमारू व सींगी जंगल पहुंचे, लेकिन इससे पहले ही पीएलएफआइ सदस्य वहां से भाग निकले. इसके बाद उस क्षेत्र में सघन सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस को भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए. करीब चार घंटे तक पीएलएफआइ नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement