25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभाविप छात्र संघ पदािधकारियों का अभिनंदन समारोह, मुख्यमंत्री ने कहा, सस्ती लोकप्रियता के चक्कर में ओछी हरकत नहीं करें छात्र नेता

रांची: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नवनिर्वाचित छात्र संघ पदाधिकारियों के अभिनंदन समारोह का आयोजन सोमवार को ऑड्रे हाउस में किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड के विद्यार्थियों ने सदैव देश विरोधी शक्तियों को मुंहतोड़ जबाब देते हुए राष्ट्रवादी शक्तियों का हौसला बुलंद किया […]

रांची: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नवनिर्वाचित छात्र संघ पदाधिकारियों के अभिनंदन समारोह का आयोजन सोमवार को ऑड्रे हाउस में किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड के विद्यार्थियों ने सदैव देश विरोधी शक्तियों को मुंहतोड़ जबाब देते हुए राष्ट्रवादी शक्तियों का हौसला बुलंद किया है. इसी का नतीजा है कि भारत तेरे टुकड़े होंगे का नारा लगानेवाले छात्र संगठनों को हरा कर एवीबीपी के सदस्य विजयी हुए हैं.
श्री दास ने कहा कि छात्र नेता चीप पॉपुलरिटी (सस्ती लोकप्रियता) के लिए कोई ओछी हरकत न करें. क्योंकि इस तरह की हरकत से उन्हें तत्काल में तो पॉपुलरिटी मिल जाती है. परंतु बाद में इसका दुष्प्रभाव पड़ता है. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य दबे-कुचले, पीड़ितों व वंचितों को न्याय दिलाना है. इस लक्ष्य से हमें नहीं भटकना है. हमने भारत की शिक्षा प्रणाली को बदलने का संकल्प लिया है. श्री दास ने कहा कि रांची विवि का नाम एक बार फिर से उत्कृष्ट विश्वविद्यालयों में शुमार करना है. इसमें छात्रों की भूमिका अहम है.
कार्यक्रम में एवीबीपी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुनील अंबेडकर ने कहा कि झारखंड में एवीबीपी की जीत संगठन के विचारों की जीत है. संगठन के इन विचारों को अधिक से अधिक छात्रों तक पहुंचाना है. राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री केएन रघुनंदन ने कहा कि जो छात्र जीत कर आये हैं. उन्हें केवल अधिकार नहीं, बल्कि दायित्व मिला है. अधिकार मिलने पर कार्य को सुचारू रूप से पूर्ण करने पर भी विचार करना चाहिए. रांची विवि के कुलपति प्रो रमेश कुमार पांडेय ने कहा कि एवीबीपी हर समय जायज मांगाें को लेकर सक्रिय रहता है. कार्यक्रम में मेयर आशा लकड़ा, सेंट्रल यूनिवर्सिटी के वीसी नंद कुमार, याज्ञवलक्य शुक्ल, गोपाल शर्मा, पवन बड़ाइक, शिल्पी कुमारी, नीतीश कुमार, राजीव रंजन पांडेय, ओमी खलखो, दीपेश कुमार, नीतीश भारद्वाज, राहुल रॉय, गोपाल दूबे सहित छात्र नेता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें