वन भूमि की समस्या का समाधान कर देवघर के पुनासी योजना का काम 2018 तक पूरा कर लिया जायेगा. सोन नदी से जलाशयों में पानी लाया जायेगा. इसको लेकर काम चल रहा है. सभी कच्चे नहरों का पक्कीकरण किया जा रहा है. यह काम भी वर्ष 2018 तक पूरा कर लिया जायेगा.
विधायकों की अनुशंसा पर चेकडैम का निर्माण कराया जायेगा. चालू वित्तीय वर्ष में 26.12 प्रतिशत लोगों को पाइप लाइन से पेयजलापूर्ति की जा रही है. इसे बढ़ा कर 48 प्रतिशत तक करने का लक्ष्य तय किया गया है. वर्ष 2018 में राज्य को खुले में शौच से मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है.