17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों व ग्राहकों को डिजिटल प्लेटफॉर्म मुहैया करायेगा इफको

रांची: इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमेटेड (इफको), नयी दिल्ली के प्रबंध निदेशक डॉ यूएस अवस्थी ने कहा कि किसानों व ग्राहकों के फायदे के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया जायेगा़ इससे 36,000 सोसाइटी जुड़ी हुई है. उनके चार करोड़ सदस्य अपने आधार नंबर व फोन नंबर देकर इससे जुड़ सकते है़ं इसमें कृषक अपने उत्पादों […]

रांची: इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमेटेड (इफको), नयी दिल्ली के प्रबंध निदेशक डॉ यूएस अवस्थी ने कहा कि किसानों व ग्राहकों के फायदे के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया जायेगा़ इससे 36,000 सोसाइटी जुड़ी हुई है. उनके चार करोड़ सदस्य अपने आधार नंबर व फोन नंबर देकर इससे जुड़ सकते है़ं इसमें कृषक अपने उत्पादों को बिक्री के लिए रख सकते है़ं.

वहीं, बिचौलियों को दूर रखने में भी मदद मिलेगी़ किसानों के लिए कैशलेस ट्रांजेक्शन के प्रशिक्षण व सामान ले जाने के लिए कुरियर की व्यवस्था की जायेगी़ यदि यह डिजिटल प्रयाेग सफल रहा, तो देश में बड़ी क्रांति आयेगी़ वह इफको के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित किसान व सहकार सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे़ यह आयोजन बुधवार को होटल बीएनआर चाणक्य में हुआ.

कृषि निदेशक जटाशंकर चौधरी ने कहा कि खाद्यान्न के मामले में देश की आत्मनिर्भरता में इफको की महत्वपूर्ण भूमिका रहा है़ अब कृषि के क्षेत्र में भी झारखंड की पहचान बनने लगी है़ हमने किसानों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम शुरू किया है और इसे 100 जगहों पर शुरू करने की योजना है़ इफको को भी इससे जुड़ना चाहिए़.

राज्य सरकार कृषि की समस्याओं के समाधान के लिए कई योजनाएं चला रही है. रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी भवेशानंद जी महाराज ने कहा कि सिर्फ कृषि उत्पादन बढ़ाना पर्याप्त नहीं है़ किसानों की समस्याएं भी सुलझानी होंगी़ कृषि उत्पादों का खुदरा मूल्य तय होना चाहिए, पर यह तभी होगा, जब किसान संगठित होंगे़ उन्हें सही मूल्य मिलना चाहिए़ इससे पूर्व कृषि वैज्ञानिकों ने कृषकों को तकनीकी जानकारियां दीं. सहकारी बंधु परमेश्वर तिवारी, सुकरा उरांव और कृषक करमा साहू व गंदुरा उरांव ने भी अपनी बात रखी़ उत्कृष्ट कार्य के लिए दस सहकारी बंधु व दस कृषकों को सम्मानित किया गया़ आयोजन स्थल पर कृषकों के लिए प्रदर्शनी लगायी गयी थी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें