17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीटीपीएस में ठप हो सकता है उत्पादन

रांची: पतरातू थर्मल पावर स्टेशन (पीटीपीएस) से बिजली का उत्पादन बंद हो सकता है. पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (पीवीयूएनएल) ने बकाये को लेकर नोटिस दिया है. इसमें 23 जनवरी की देर रात पीटीपीएस से उत्पादन बंद करने की बात कही गयी है. पीटीपीएस बंद होने से इससे राज्य में 70 से 80 मेगावाट तक […]

रांची: पतरातू थर्मल पावर स्टेशन (पीटीपीएस) से बिजली का उत्पादन बंद हो सकता है. पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (पीवीयूएनएल) ने बकाये को लेकर नोटिस दिया है. इसमें 23 जनवरी की देर रात पीटीपीएस से उत्पादन बंद करने की बात कही गयी है. पीटीपीएस बंद होने से इससे राज्य में 70 से 80 मेगावाट तक बिजली की कमी हो जायेगी.

पीवीयूएनएल ने झारखंड बिजली वितरण निगम (जेबीवीएनएल) पर 100 करोड़ रुपये से अधिक बकाये का भुगतान नहीं होने पर नोटिस भेजा है. बकाया भुगतान को लेकर पीवीयूएनएल पहले भी पीटीपीएस का उत्पादन बंद कर चुका है. गत वर्ष अक्तूबर माह में इसी मुद्दे पर उत्पादन बंद किया गया था. हालांकि, बाद में निगम के अधिकारियों के साथ वार्ता के बाद फिर से उत्पादन शुरू किया जा सका था.

पीवीयूएनएल ने नोटिस में कहा है कि अप्रैल 2015 से बिजली निगम के विद्युत आपूर्ति की जा रही है. विद्युत आपूर्ति के एवज में जेबीवीएनएल पर हर माह औसतन 20 करोड़ रूपये की देनदारी बनती है. यह राशि मासिक जेबीवीएनएल द्वारा वसूले जाने वाले बिजली बिल का करीब 70 से 80 फीसदी तक है. जेबीवीएनएल द्वारा किये जाने वाले भुगतान से पीवीयूएनएल कोयला आपूर्तिकर्ताओं को राशि व कर्मचारियों को भुगतान करता है. नोटिस में कहा गया है कि जेबीवीएनएल द्वारा भुगतान नहीं किये जाने से पीवीयूएनएल एक मात्र विद्युत स्टेशन कंपनी होने के नाते ईधन आपूर्तिकर्ताओं को भुगतान, ऋण सर्विसिंग आवश्कताओं तथा अपने कर्मचारियों को वेतन के भुगतान करने सहित अन्य साथ किये गये तमाम प्रतिबद्धताओं को पूरा करने अक्षम हो गया है.

इस स्थिति में बिजली आपूर्ति बंद करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है. नोटिस में कहा गया है कि पूर्व में इस मुद्दे को कई बार उठाया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. हालांकि, जेबीवीएनएल या पीवीयूएनएल द्वारा उत्पादन बंद किये जाने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. अधिकारियों से पूछने पर उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. इधर, जेबीवीएनएल के पदाधिकारियों ने पीटीपीएस से उत्पादन बंद होने पर राज्य की बिजली व्यवस्था पर कोई असर पड़ने की बात से इनकार किया. सूत्रों के अनुसार पीटीपीएस से बिजली उत्पादन बंद होने का असर राजधानी रांची समेत राज्य के किसी भी जिले में नहीं पड़ेगा. सेंट्रल सेक्टर या अन्य जगहों से अतिरिक्त बिजली लेकर राज्य में बिजली की कमी दूर कर ली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें