पीवीयूएनएल ने झारखंड बिजली वितरण निगम (जेबीवीएनएल) पर 100 करोड़ रुपये से अधिक बकाये का भुगतान नहीं होने पर नोटिस भेजा है. बकाया भुगतान को लेकर पीवीयूएनएल पहले भी पीटीपीएस का उत्पादन बंद कर चुका है. गत वर्ष अक्तूबर माह में इसी मुद्दे पर उत्पादन बंद किया गया था. हालांकि, बाद में निगम के अधिकारियों के साथ वार्ता के बाद फिर से उत्पादन शुरू किया जा सका था.
इस स्थिति में बिजली आपूर्ति बंद करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है. नोटिस में कहा गया है कि पूर्व में इस मुद्दे को कई बार उठाया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. हालांकि, जेबीवीएनएल या पीवीयूएनएल द्वारा उत्पादन बंद किये जाने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. अधिकारियों से पूछने पर उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. इधर, जेबीवीएनएल के पदाधिकारियों ने पीटीपीएस से उत्पादन बंद होने पर राज्य की बिजली व्यवस्था पर कोई असर पड़ने की बात से इनकार किया. सूत्रों के अनुसार पीटीपीएस से बिजली उत्पादन बंद होने का असर राजधानी रांची समेत राज्य के किसी भी जिले में नहीं पड़ेगा. सेंट्रल सेक्टर या अन्य जगहों से अतिरिक्त बिजली लेकर राज्य में बिजली की कमी दूर कर ली जायेगी.