राज्यपाल द्रौपदी मुरमू के आदेश से राजभवन द्वारा इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. रांची विवि में वर्तमान में कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय भी वनस्पतिशास्त्र विषय के प्राध्यापक हैं. बीएचयू से आये डॉ शैलेंद्र कुमार के इस्तीफा देने के बाद से रांची विवि में प्रोवीसी का पद रिक्त था. इसके बाद राज्यपाल सह कुलाधिपति द्वारा गठित सर्च कमेटी ने उक्त पद के लिए योग्य लोगों से पुन: आवेदन आमंत्रित किया.
Advertisement
डॉ कामिनी रांची विवि की प्रोवीसी बनीं
रांची : रांची विवि स्नातकोत्तर वनस्पतिशास्त्र विभाग की प्राध्यापक डॉ कामिनी कुमार रांची विवि की नयी प्रतिकुलपति (प्रोवीसी) बनायी गयी हैं. डॉ कामिनी रांची विवि के ही पूर्व रजिस्ट्रार व वर्तमान में स्नातकोत्तर वनस्पतिशास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ ज्योति कुमार की पत्नी हैं. राज्यपाल द्रौपदी मुरमू के आदेश से राजभवन द्वारा इसकी अधिसूचना जारी कर […]
रांची : रांची विवि स्नातकोत्तर वनस्पतिशास्त्र विभाग की प्राध्यापक डॉ कामिनी कुमार रांची विवि की नयी प्रतिकुलपति (प्रोवीसी) बनायी गयी हैं. डॉ कामिनी रांची विवि के ही पूर्व रजिस्ट्रार व वर्तमान में स्नातकोत्तर वनस्पतिशास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ ज्योति कुमार की पत्नी हैं.
डॉ कामिनी ने आरंभिक शिक्षा माउंट कार्मेल स्कूल हजारीबाग से करने के बाद हायर सेकेंडरी की पढ़ाई नेतरहाट स्कूल से 1972 में पूरी कीं. इसके बाद रांची वीमेंस कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद रांची विवि से वनस्पतिशास्त्र विषय में स्नातकोत्तर की शिक्षा पूरी की. इनकी पहली पोस्टिंग 1981 में रांची वीमेंस कॉलेज में बतौर व्याख्याता के रूप में हुई. वर्ष 2003 में डॉ कुमार रांची विवि स्नातकोत्तर वनस्पतिशास्त्र विभाग में आयीं. इनका स्पेशल पेपर साइटो जेनेटिक्स है. इन्होंने 1984 में डॉ शशिबाला अखौरी के निर्देशन में पीएचडी की डिग्री हासिल कीं. इनके निर्देशन में 13 पीएचडी हैं. जबकि इनके द्वारा दो पुस्तकें लिखी गयी हैं. डॉ कुमार ने विवि में शैक्षणिक गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए सबों के साथ मिल कर चलने की बात कही. उन्होंने कहा कि राज्यपाल सह कुलाधिपति द्वारा जो जिम्मेवारी दी गयी है. उसमें खरा उतरने का प्रयास करेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement