Advertisement
प्रेमसंस मोहल्ला इवेंट में ठाकुर फैमिली नंबर वन
रांची : प्रभात खबर का प्रेमसंस माेहल्ला इवेंट रविवार को हनुमान नगर, दीपाटोली स्थित गणेश अपार्टमेंट में आयोजित किया गया. इस दौरान महिला, पुरुष व बच्चों के लिए कई तरह की प्रतियोगिता आयोजित की गयी. फैमिली नंबर वन प्रतियोगिता में ठाकुर फैमिली प्रथम स्थान पर रही. वहीं बच्चों के लिए पेंटिंग, नृत्य, डांस, क्विज आदि […]
रांची : प्रभात खबर का प्रेमसंस माेहल्ला इवेंट रविवार को हनुमान नगर, दीपाटोली स्थित गणेश अपार्टमेंट में आयोजित किया गया. इस दौरान महिला, पुरुष व बच्चों के लिए कई तरह की प्रतियोगिता आयोजित की गयी. फैमिली नंबर वन प्रतियोगिता में ठाकुर फैमिली प्रथम स्थान पर रही.
वहीं बच्चों के लिए पेंटिंग, नृत्य, डांस, क्विज आदि प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इस मौके पर महिलाओं व पुरुषों के मनोरंजन के लिए पासिंग द बॉल, बाइलेंसिंग द बॉल आदि का आयोजन किया गया. इसमें लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इस मौके पर प्रदीप कुमार व प्रांजल ठाकुर ने गीत प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया. क्विज में प्रतिभागियों से प्रेमसंस, रेडियो धूम एवं प्रभात खबर के बारे में सवाल पूछे गये, जिसका लोगों ने जवाब दिया. विजयी प्रतिभागियों को प्रेमसंस के रोहित राय ने सम्मानित किया.
विजेताओं के नाम
पासिंग द बॉल (महिला) : कविता व अभिलाषा
पासिंग द बॉल (जूनियर) : शिवम जायसवाल व प्रांजल ठाकुर
क्विज: सुमन, संतोष, खुशबू सिंह, प्रांजल ठाकुर, आयुष व सौम्या
डांस (सीनियर): रिया कुमारी
डांस (जूनियर) : रुप्सा, शिक्षा व रुपोश्री
गीत: प्रांजल ठाकुर व प्रदीप कुमार
चित्रकला (सीनियर):स्नेहा घोष, रिया व विवेक कुमार रॉय
चित्रकला (जूनियर) : पुष्पोश्री सिन्हा, अक्सित गाेयल व स्निग्धा राज
बाइलेंसिंग द बॉल (महिला): सुमन व रीता
बाइलेंसिंग द बॉल (पुरुष): आशीष व संतोष
बैलून फाेड़ो (जूनियर): तन्नू थापा व वैष्णवी आर्या
डांसिंग व फ्रीज: वैष्णवी आर्या, अक्सित गोयल, अनुष्का व स्नेहा
अंताक्षरी : प्रेमसंस मोटर ग्रुप प्रथम व लवसंस मॉल ग्रुप द्वितीय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement