रांची. झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा सिविल सेवा-2016 प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) का रिजल्ट 10 फरवरी 2017 तक जारी कर दिये जाने की संभावना है. प्रारंभिक परीक्षा 18 दिसंबर 2016 को 10 जिलों के 229 केंद्रों पर ली गयी थी. परीक्षा में 74 हजार 60 उम्मीदवार शामिल हुए थे. आयोग द्वारा एक पद के विरुद्ध […]
रांची. झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा सिविल सेवा-2016 प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) का रिजल्ट 10 फरवरी 2017 तक जारी कर दिये जाने की संभावना है. प्रारंभिक परीक्षा 18 दिसंबर 2016 को 10 जिलों के 229 केंद्रों पर ली गयी थी. परीक्षा में 74 हजार 60 उम्मीदवार शामिल हुए थे. आयोग द्वारा एक पद के विरुद्ध 15 उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी करने का निर्णय लिया है.
आयोग द्वारा 326 पदों पर नियुक्ति की जानी है. इस आधार पर लगभग पांच हजार उम्मीदवारों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया जायेगा. अगर एक केटेगरी में फाइनल कट अॉफ मार्क्स में एक से ज्यादा उम्मीदवार आते हैं, तो मुख्य परीक्षा में शामिल होनेवाले उम्मीदवारों की संख्या बढ़ सकती है. पीटी के बाद मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जायेगा.
मुख्य परीक्षा 25 मई से नौ जून 2017 तक रांची के विभिन्न केंद्रों पर होगी. इधर, आयोग द्वारा पीटी का फाइनल मॉडल अांसर की अगले हफ्ते वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा. आयोग द्वारा जारी अांसर की में त्रुटि के संबंध में लगभग चार सौ दावा आयोग कार्यालय में आये हैं. आयोग द्वारा विषय विशेषज्ञों द्वारा इसकी स्क्रूटनी करायी जा रही है.
नियुक्ति के लिए कुल रिक्तियां इस प्रकार हैं
पद संख्या
प्रशासनिक सेवा 143
वित्त सेवा 104
शिक्षा सेवा 36
योजना सेवा 18
सहकारिता सेवा 09
सूचना सेवा 07
पुलिस सेवा 06
सामाजिक सुरक्षा सेवा 03