रांची: रातू के तिगरा में रहनेवाले शत्रुघ्न गोप व उनके परिजन की मदद के लिए मंगलवार को प्रखंड के सारे अधिकारी व जनप्रतिनिधि पहुंचे. उन्होंने शत्रुघ्न गोप के दरबे जैसे घर को देखा. पूरे परिवार की स्थिति देखने के बाद उनलोगों को हर संभव मदद देने की बात कही. फिलहाल, परिवार को खाद्य सामग्री, खाना पकाने के लिए केरोसिन और कंबल भी दिया गया है. ‘प्रभात खबर’ ने 17 जनवरी के अंक में शत्रुघ्न गोप की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी, जिसके बाद सरकारी अमला और जनप्रतिनिधि हरकत में आये हैं.
मौके पर पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह, अंचलाधिकारी अमर प्रसाद, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शंभू नारायण, मुखिया जॉनी पाहन, वार्ड सदस्य सुनीता देवी ने तय किया कि फिलहाल आर्थिक सहयोग करके परिवार के रहने की व्यवस्था कर दी जायेगी. उनकी इसी जमीन में रहने लायक व्यवस्था होगी. इसके लिए दो दिनों में काम शुरू कराया जायेगा. इसके बाद सरकार से आवास योजना का लाभ दिलाने का प्रयास किया जायेगा. इनके पास बीपीएल नंबर नहीं है, ऐसे में विशेष परिस्थिति में आवास योजना का लाभ दिलाया जायेगा.
जॉब कार्ड और राशन कार्ड का फॉर्म भरवाया : अधिकारियों ने शत्रुघ्न गाेप और उसकी पत्नी का जॉब कार्ड और पूरे परिवार का राशन कार्ड का फॉर्म भी भरवाया. अधिकारियों ने कहा कि यह प्रयास किया जायेगा कि गरीबों को खाद्य आपूर्ति विभाग से मिलनेवाला लाभ भी इन्हें प्राप्त हो. अफसरों ने कहा कि उन्हें यह पता नहीं था कि इस जगह पर आदमी भी रहता है. सूचना मिलते ही उनलोगों ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इस परिवार को सारी सरकारी सुविधाएं मुहैया करायी जायेंगी.