रांची: झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन का चुनाव अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार सुबह नौ बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगा. शाम तक परिणाम घोषित कर दिया जायेगा. मतदान जेएससीए के चुनाव पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार सिंह की देखरेख में होगा.
हालांकि महानिबंधक ने चुनाव में उपायुक्त को निर्वाची अधिकारी बनाने का आदेश दिया था. पर जेएससीए की ओर से कहा गया है कि प्रक्रिया शुरू होने के बाद बाहरी व्यक्ति को चुनाव कराने या निरीक्षण के लिए अधिकृत करने का अधिकार आइजी रजिस्ट्रेशन कार्यालय के पास नहीं है.
अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 21 मई को महानिबंधक की ओर से जारी पत्र में कहा गया था कि उपायुक्त की देखरेख में चुनाव हो, जो विधिसम्मत नहीं है.
कड़ी होगी सुरक्षा
चुनाव को लेकर प्रशासन की ओर से आवश्यक सुरक्षा मुहैया करायी गयी है. स्टेडियम में 12 मजिस्ट्रेट, 15 पुलिस अफसर और पांच दर्जन जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मतदाताओं की इंट्री सुबह 8.30 बजे से शुरू हो जायेगी. स्टेडियम के नॉर्थ गेट पर वोटरों की प्रमाणिकता की जांच होगी. इसके बाद उन्हें रजिस्ट्रेशन परची दी जायेगी, जिसे लेकर मतदाता अंदर प्रवेश करेंगे.
वोट डालने के लिए पांच बूथ बनाये गये हैं. इनमें चार बूथ एसोसिएशन के लाइफ मेंबरों के लिए होंगे. एक बूथ पर संघ से संबद्ध क्लब, स्कूल, संस्थान व जिले के सदस्य वोट डालेंगे. सुबह नौ बजे से प्रत्याशी वोट डालेंगे, जबकि 9.30 से 12.30 बजे तक संघ के सदस्य वोट डाल सकेंगे.