रांची: राज्यसभा चुनाव 2010 में हुए हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर सीबीआइ (एसीबी) ने शुक्रवार को रांची और जमशेदपुर में पांच ठिकानों पर छापामारी की. छापामारी कार्यपालक दंडाधिकारी रामकृष्ण, राजद विधायक संजय प्रसाद यादव, तृणमूल कांग्रेस के नेता शांतनु कुमार और एविएशन अकादमी के गार्ड अजरुन प्रसाद के यहां की गयी. सीबीआइ अधिकारी सतीश कुमार झा के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में निवेश से संबंधित दस्तावेज और कई महत्वपूर्ण कागजात मिले हैं.
दंडाधिकारी के विधायक से संबंध : सीबीआइ की टीम ने कार्यपालक दंडाधिकारी रामकृष्ण के समाहरणालय स्थित कार्यालय (कमरा नंबर 205) और हवाई नगर के लैंड मार्क अपार्टमेंट स्थित फ्लैट की तलाशी ली. सीबीआइ को यहां से विभिन्न प्रकार के निवेश से संबंधित दस्तावेज मिले हैं. बताया जाता है कि हॉर्स ट्रेडिंग के एक आरोपी विधायक के साथ कार्यपालक दंडाधिकारी के मधुर संबंध रहे हैं. पिछले दिनों हुई छापामारी के दौरान इस विधायक के ठिकाने से कार्यपालक दंडाधिकारी के नाम खरीदी गयी संपत्ति के दस्तावेज जब्त किये गये थे.
विधायक के नये आवास पर हुई कार्रवाई : सीबीआइ ने विधायक संजय प्रसाद यादव के आवास पर भी कार्रवाई की. इनका भी फ्लैट हवाई नगर के लैंड मार्क अपार्टमेंट में है. जब सीबीआइ की टीम उनके फ्लैट पर पहुंची, तब वहां कोई नहीं था. इस कारण सीबीआइ ने फ्लैट को सील कर दिया है. सीबीआइ को विधायक के इस नये आवास की जानकारी हाल ही में मिली थी.
सीबीआइ ने तृणमूल कांग्रेस के नेता शांतनु कुमार उर्फ गब्बू के टाटीसिलवे स्थित आवास पर छापा मारा. पर किसी के मौजूद नहीं होने के कारण आवास सील कर दिया गया. सीबीआइ को शक है कि शांतनु कुमार भी हॉर्स ट्रेडिंग में शामिल हैं. शांतनु कंस्ट्रक्शन की गतिविधियों से भी जुड़े हैं. पहले झामुमो में थे. बताया जाता है कि केडी सिंह के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद वह भी इसी दल में शामिल हो गये. सीबीआइ ने जमशेदपुर स्थित एविएशन अकादमी के गार्ड अजरुन के ठिकानों पर छापा मारा. एविएशन अकादमी राज्यसभा सांसद केडी सिंह का है.
दो मामले, आठ विधायकों की भूमिका संदेहास्पद
हॉर्स ट्रेडिंग 2010 के मामले में सीबीआइ ने तीसरी बार छापामारी की. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पहले चरण में पांच विधायकों और दूसरे चरण में नौ विधायकों व चार अन्य लोगों के ठिकानों पर छापामारी हुई थी. इनमें कांग्रेस के छह, राजद के पांच, झामुमो के दो और भाजपा के एक विधायक शामिल हैं. इनमें से आठ ऐसे विधायक हैं, जिनके ठिकानों पर राज्यसभा चुनाव 2012 में हुए हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर भी छापामारी हुई थी.
इन विधायकों के यहां हो चुकी है छापामारी
राजद : अन्नपूर्णा देवी, जनार्दन पासवान, संजय कुमार यादव, सुरेश पासवान, संजय सिंह यादव
कांग्रेस : सौरभ नारायण सिंह, सरफराज अहमद, अनंत प्रताप देव, राजेश रंजन, सावना लकड़ा, योगेंद्र साव
झामुमो : विष्णु भैया, साइमन मरांडी
भाजपा : उमाशंकर अकेला
कब क्या हुआ
– सीएनएन-आइबीएन ने छह विधायकों की ओर से लेन-देन किये जाने से संबंधित समाचार प्रसारित किया
– चुनाव आयोग ने प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया
– पांच अगस्त 2010 : निगरानी ने चार विधायकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की
– 28 जनवरी 2013 : हाइकोर्ट ने सीबीआइ जांच का आदेश दिया
– 20 फरवरी 2013 : सीबीआइ ने प्राथमिकी दर्ज की
-21 फरवरी 2013 : पांच विधायकों के ठिकानों पर छापे
– 4 अप्रैल 2013 : नौ विधायकों व चार अन्य के ठिकानों पर छापा