इसमें रविवार सहित अन्य राजपत्रित छुट्टियां शामिल की गयी हैं. अवकाश के दिनों में पारा शिक्षकों, साधन सेवी और अन्य को प्रशिक्षण, विभिन्न कार्यक्रमों के अलावा शिक्षण कार्य में सहभागी बन कर काम करना होगा. इसका रिकाॅर्ड भी संबंधित कार्यालयों में रखा जायेगा, जिसे राज्य स्तरीय पदाधिकारी अथवा अंकेक्षक प्रमाणित करेंगे. प्रत्येक कर्मियों को हड़ताल अवधि में से केवल कार्य दिवस के आधार पर ही बराबरी का अवकाश दिया जायेगा, जिसका सामंजन कार्य के आधार पर कराया जायेगा. इसी आधार पर महीने में छुट्टियों के दिन में किये गये कार्य की गणना भी की जायेगी.
Advertisement
परियोजना निदेशक ने जारी किया निर्देश, छुट्टी में काम करने पर ही मिलेगी हड़ताल अवधि की मानदेय राशि
रांची: राज्य सरकार ने पारा शिक्षकों, प्रखंड और संकुल साधन सेवी, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की शिक्षिका और शिक्षकेत्तर कर्मियों की हड़ताल अवधि के दौरान शर्तों के साथ मानदेय का भुगतान करने का निर्णय लिया है. इसमें कर्मियों को मानदेय का भुगतान भविष्य में छुट्टियों के दिन कार्य करने के आधार पर किया जायेगा. इसमें […]
रांची: राज्य सरकार ने पारा शिक्षकों, प्रखंड और संकुल साधन सेवी, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की शिक्षिका और शिक्षकेत्तर कर्मियों की हड़ताल अवधि के दौरान शर्तों के साथ मानदेय का भुगतान करने का निर्णय लिया है. इसमें कर्मियों को मानदेय का भुगतान भविष्य में छुट्टियों के दिन कार्य करने के आधार पर किया जायेगा.
झारखंड शिक्षा परियोजना के परियोजना निदेशक मुकेश कुमार ने इस संबंध में सभी जिलों के जिला शिक्षा अधीक्षक और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश जारी किया है. उन्होंने कहा है कि इन कर्मियों की तरफ से 17 सितंबर 2016 से 11 नवंबर 2016, 19 सितंबर से 26 अक्तूबर और 13 अक्तूबर से 20 अक्तूबर तक हड़ताल की गयी थी. हड़ताल की अवधि में इन कर्मियों के मानदेय के भुगतान पर सरकार ने निर्णय लिया है. उन्होंने कहा है कि भविष्य में उपरोक्त कर्मी यदि हड़ताल पर जायेंगे, तो उन्हें हड़ताल अवधि का भुगतान नहीं दिया जायेगा. इनके हड़ताल पर जाने पर सरकार इन्हें सेवामुक्त भी करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement