Advertisement
जयपाल सिंह स्टेडियम: हर तरफ मिट्टी का ढेर, चल रहा मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स का काम खिलाड़ी जायें कहां, सड़क पर करना पड़ रहा अभ्यास
रांची: मैदान घटते जा रहे हैं और खिलाड़ियों की परेशानी बढ़ती जा रही है. कुछ ऐसी ही परेशानी शहर के बीचोबीच स्थित जयपाल सिंह स्टेडियम और उसमें अभ्यास करनेवाले सैकड़ों खिलाड़ियों की है. रांची नगर निगम स्टेडियम का जीर्णोद्धार करा रहा है. पूरे मैदान में बिल्डिंग मैटेरियल फैला हुआ है आैर खिलाड़ियों के अभ्यास की […]
रांची: मैदान घटते जा रहे हैं और खिलाड़ियों की परेशानी बढ़ती जा रही है. कुछ ऐसी ही परेशानी शहर के बीचोबीच स्थित जयपाल सिंह स्टेडियम और उसमें अभ्यास करनेवाले सैकड़ों खिलाड़ियों की है. रांची नगर निगम स्टेडियम का जीर्णोद्धार करा रहा है. पूरे मैदान में बिल्डिंग मैटेरियल फैला हुआ है आैर खिलाड़ियों के अभ्यास की जगह को भी मिट्टी से भर दिया गया है. इस वजह से खिलाड़ी पिछले तीन महीने से यहां अभ्यास से वंचित हैं.
जयपाल सिंह स्टेडियम के बाहर से ही मिट्टी का पहाड़ नजर आता है. नगर निगम की ओर से इस स्टेडियम में मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स बनाया जा रहा है. जिसकी नींव की मिट्टी को स्टेडियम के गेट के सामने जमा कर दिया गया है. इससे स्टेडियम के सामने का एक किनारा पूरी तरह से ब्लॉक हो गया है. नगर निगम का ये दो साल का प्रोजेक्ट है, जिसका काम यहां चल रहा है. मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स बनाने वाली कंपनी के सुपरवाइजर ने खिलाड़ियों से कहा था कि पिलर बनाने के लिए जो मिट्टी निकाली गयी है, उसे यहां डाला जा रहा है. काम हो जाने के बाद मिट्टी हटा ली जाएगी. हालांकि, दो महीने बीत जाने के बाद भी ये जगह खाली नहीं की गयी.
सिर्फ कुश्ती के लिए जगह बाकी को हो रही है परेशानी
स्टेडियम में जहां मिट्टी डाली गयी है, वहां कभी खो-खो, थ्रो बॉल, ताइक्वांडो, किक बॉक्सिंग और वुडबॉल के करीब 200 से ज्यादा खिलाड़ी अभ्यास करते थे. फिलहाल कबड्डी, कराटे और कुश्ती के खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए थोड़ी जगह बची हुई है. वहीं, ताइक्वांडो की ट्रेनिंग रविवार को ही दी जाती है. अभ्यास की जगह छिनने के बाद अब खिलाड़ी मोरहाबादी में सड़क पर अभ्यास कर रहे हैं.
क्या कहते हैं खिलाड़ी
हमलोगों से कहा गया था कि मिट्टी कुछ दिनों बाद हटा दी जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ़ हमें अभ्यास करने की जगह नहीं मिल रही है. एेसे में हम भटक रहे हैं.
गौतम सिंह, खिलाड़ी
सबसे अधिक खिलाड़ी इसी स्टेडियम में अभ्यास करते थे, लेकिन जब से मिट्टी डालने का काम शुरू हुआ है तब से खिलाड़ियों की परेशानी बढ़ गयी है.
हरीश कुमार, खिलाड़ी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement