17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बायोडायवर्सिटी पार्क में बनेगा डायनासोर सेंटर

रांची: रांची के लालखटंगा स्थित बायोडायवर्सिटी पार्क का विस्तार होने जा रहा है. यहां एक विशाल डायनासोर सेंटर भी बनेगा. वन विभाग द्वारा पार्क के विस्तारीकरण और सौंदर्यीकरण के लिए डीपीआर तैयार कराया जा रहा है. इसके लिए निविदा जारी की गयी है. बायोडायवर्सिटी पार्क 542 एकड़ में फैला हुआ है, जिसमें 50 एकड़ में […]

रांची: रांची के लालखटंगा स्थित बायोडायवर्सिटी पार्क का विस्तार होने जा रहा है. यहां एक विशाल डायनासोर सेंटर भी बनेगा. वन विभाग द्वारा पार्क के विस्तारीकरण और सौंदर्यीकरण के लिए डीपीआर तैयार कराया जा रहा है. इसके लिए निविदा जारी की गयी है.
बायोडायवर्सिटी पार्क 542 एकड़ में फैला हुआ है, जिसमें 50 एकड़ में पार्क है. शेष में अभी जंगल है. विभाग द्वारा इसके एक हिस्से में डायनोसोर सेंटर बनवाया जायेगा. जहां डायनोसोर के फोसिल रखे जायेंगे. साथ ही अलग-अलग प्रकार के डायनोसोर की आकृति व इसके बारे में जानकारी भी दी जायेगी. विस्तारीकरण में एक साइकिलिंग सेंटर भी बनाया जायेगा. पार्क परिसर में घूमने के लिए नया ट्रैक बनवाया जायेगा. कई छोटे-छोटे तालाब भी बनवाये जायेंगे. एक जल प्रबंधन सेंटर बनवाया जायेगा. जहां वाटर रिचार्ज सिस्टम के बारे में जानकारी दी जायेगी. बताया गया कि अगले तीन से चार माह में डीपीआर बनेगा. इसके बाद निविदा जारी कर पार्क को विकसित कराया जायेगा.
भविष्य में क्या-क्या बनेगा : साइकिलिंग सेंटर, घूमने के लिए नया ट्रैक, कई छोटे-छोटे तालाब, जल प्रबंधन सेंटर बनेगा. दुलर्भ पेड़-पौधे भी लगाने की योजना है.
फिलहाल क्या-क्या है पार्क में : मेडिसिनल गार्डेन, इंडीजिनस स्पेशिज जोन, बंबुसेटम, ग्रास जोन, एक्वाटिक गार्डेन, पाम गार्डेन, रोज गार्डेन, ग्रास लोन, बटरफ्लाई वैली, स्पेशिज अॉफ एनिमल एंड इन्सेक्ट.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें