Advertisement
स्थानीय व जाति प्रमाण पत्र मिल नहीं रहा, कैसे भरें फॉर्म
स्थानीय और जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करनेवालों की परेशानियां कम नहीं हो रही है़ं प्रखंड और प्रज्ञा केंद्रों पर आवेदकों को सहयोग नहीं मिल रहा है़ सबसे ज्यादा परेशानी कर्मचारी से है़ कर्मचारी से सहयोग नहीं मिलने की बात अधिकांश छात्र कह रहे है़ं इसके साथ ही सीओ कार्यालय में भी अंचलाधिकारियों की […]
स्थानीय और जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करनेवालों की परेशानियां कम नहीं हो रही है़ं प्रखंड और प्रज्ञा केंद्रों पर आवेदकों को सहयोग नहीं मिल रहा है़ सबसे ज्यादा परेशानी कर्मचारी से है़ कर्मचारी से सहयोग नहीं मिलने की बात अधिकांश छात्र कह रहे है़ं इसके साथ ही सीओ कार्यालय में भी अंचलाधिकारियों की व्यस्तता कई दूसरे कार्यों में रहती है़ वह कार्यालय में उपलब्ध नहीं रहते़ परीक्षा के लिए फॉर्म भरने को लेकर छात्र बेचैन है़ं प्रमाण पत्र नहीं बना, तो फाॅर्म कैसे भर पायेंगे़ प्रभात खबर अपने पाठकों की पीड़ा साझा कर रहा है़.
कर्मचारी नहीं मिलते कैसे बनेगा प्रमाण पत्र
मैंने आवासीय प्रमाण पत्र के लिए 31 दिसंबर को विशुनपुर के प्रज्ञा केंद्र में आवेदन जमा किया़, लेकिन अब तक प्रमाण पत्र नहीं बना है़ कर्मचारी नहीं मिलते, मेरा प्रमाण पत्र कब तक बनेगा.
कंचन कुमारी, विशुनपुर प्रखंड
कर्मचारी ने आगे नहीं बढ़ाया आवेदन
मेरे आवेदन का नंबर : जेएचआरसी 2016-822200 है़ मैंने 22 दिसंबर को प्रज्ञा केंद्र में आवेदन अपलोड कराया था़ अभी तक कर्मचारी द्वारा उसे आगे नहीं बढ़ाया गया़ मेरा जाति प्रमाण पत्र भी नहीं बन पाया है़ एसडीओ ने रिजेक्ट कर दिया है़
सोमनाथ दत्ता, आसनबनी, दुमका
प्रमाण पत्र नहीं बना कैसे करें आवेदन
मैंने आवासीय के लिए 18 दिसंबर को आवेदन जमा किया था, लेकिन अब तक नहीं बना है़ मुझे पीजीटी के लिए आवेदन करना है, जिसकी अंतिम तिथि 16 जनवरी है. मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि कैसे अप्लाई करू़ं
तिलेश्वर, रजरप्पा, रामगढ़
कार्यालय का चक्कर लगा कर परेशान हूं
मैंने 29 दिसंबर 2016 को आवासीय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया है. अभी तक प्रमाण पत्र नहीं बन पाया है. बार-बार कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है. मेरी आवेदन संख्या जेएचआरसी : 2016-855087 है. प्रमाण पत्र नहीं बनने से काफी परेशानी हो रही है़
काशी नाथ झा, गोड्डा
दस्तावेज जमा किये, पर नहीं बना प्रमाण पत्र
प्रज्ञा केंद्र में आवासीय प्रमाण पत्र के लिए मैंने आवेदन जमा किया है. नौ दिसंबर 2016 को अावेदन दिया है, पर अब तक प्रमाण पत्र नहीं बन पाया है. सभी तरह के दस्तावेज भी संलग्न किये हैं. मेरी आवेदन संख्या 1919189 व 191906 है.
निखिल राज, माधवी कुंज हिनू रांची
पाठकों से आग्रह
‘प्रभात खबर’ के साथ स्थानीय प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र बनाने में हो रही परेशानी को साझा करने वाले सभी पाठकों से आग्रह है कि वे अपना पूरा नाम व पता बतायें. साथ ही ऑनलाइन आवेदन की आइडी और तिथि भी लिखें, जिससे साफ हो सके कि उनका आवेदन कितने दिनों से लंबित है़
यहां भेज सकते हैं ई-मेल
anand.mohan@prabhatkhabar.in
manoj.singh@prabhatkhabar.in
rajesh.tiwari@prabhatkhabar.in
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement