17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयोजन: चंदवे में युवा विकास महोत्सव में मुख्यमंत्री ने की घोषणा, एक माह में होगा युवा आयोग का गठन

रांची/पिठौरिया: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि युवाओं के विकास के लिए एक माह के अंदर युवा आयोग का गठन किया जायेगा. युवा नीति बनायी जायेगी. मुख्यमंत्री उद्यमी विकास मंडल के तहत उद्यमी युवा मंडलों और उद्यमी सखी मंडलों का गठन होगा. एक मंडल में 15 सदस्य होंगे. झारखंड में 2018 तक लगभग 30 लाख […]

रांची/पिठौरिया: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि युवाओं के विकास के लिए एक माह के अंदर युवा आयोग का गठन किया जायेगा. युवा नीति बनायी जायेगी. मुख्यमंत्री उद्यमी विकास मंडल के तहत उद्यमी युवा मंडलों और उद्यमी सखी मंडलों का गठन होगा. एक मंडल में 15 सदस्य होंगे. झारखंड में 2018 तक लगभग 30 लाख शौचालयों का निर्माण होगा. झारखंड खुले में शौच से मुक्त राज्य होगा.

हमारी मां, बहनों और बेटियों को शौच के लिए शाम का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. पंचायत सचिवालयों के स्वयंसेवकों को विधवा, भूमिहीन, अनाथ इत्यादि का सर्वेक्षण का दायित्व दिया जा रहा है. उक्त बातें श्री रघुवर दास ने गुरुवार को चंदवे में राष्ट्रीय युवा विकास संघ की ओर से आयोजित युवा विकास महोत्सव में कही.

समाज व राष्ट्र निर्माण में लगें युवा : इस मौके पर श्री दास ने कहा कि आज भारत ही नहीं दुनिया के लिए मानवता का संदेश देने वाले महापुरुष स्वामी विवेकानंद का जन्म दिन है. उन्होंने मानव सेवा को सबसे बड़ा धर्म बताया. यही धर्म सनातन काल से भारत में स्थापित है. हमें भी अपनी माटी की सेवा करनी चाहिए. इस माटी की सेवा के लिए ही सरकार लोगों के बीच जा रही है, उनसे संवाद स्थापित कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा शक्ति ही भारत की शक्ति है. इसे समाज, राज्य एवं राष्ट्र के निर्माण में लगाना है. इस अवसर पर सांसद रामटहल चौधरी, विधायक जीतू चरण राम, राम कुमार पाहन, इंडेन के वरीय क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश सरोज, अदिती इंडेन के प्रोपराइटर उमेश राय व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच मैनेजर ज्योति लाल समेत कई लोग उपस्थित थे.
लाभुकों को मिला गैस कनेक्शन : महोत्सव में मुख्यमंत्री ने उज्जवला स्कीम के तहत लाभुकों को गैस कनेक्शन दिया. हस्तशिल्प प्रदर्शनी भी देखी एवं वृद्धजनों से संपर्क भी किया. वहां पर आयोजित अब्दुल रज्जाक अंसारी स्पोर्ट्स क्लब इरबा एवं एजी झारखंड रांची टीम के बीच आयोजित फाइनल मैच को भी देखा.
गरीबों के नाम पर नहीं हो राजनीति
मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. कुछ स्वार्थी तत्वों ने झारखंड बनने के बाद झारखंड को लूटा है. इससे गरीबी बढ़ी है. समस्याएं बढ़ी हैं. तीन वर्षों के अंदर हमें गरीबी दूर करनी है. वित्तीय वर्ष 2017-18 का बजट गरीबों का होगा. भारत विश्वगुरु तभी बनेगा, जब गरीबों का कल्याण होगा. दबे, कुचले, वंचित लोगों का कल्याण होगा. सरकार ने गरीबों के कल्याण के लिए बहुत सारी योजनाएं बनायी है. बीमा योजना, पेंशन योजना, जन-धन योजना, उज्जवला योजना आदि गरीबों के हित के लिए ही बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें