रांची: भारत की जनवादी नौजवान सभा के राष्ट्रीय महासचिव अभय मुखर्जी ने कहा है कि दो से पांच फरवरी तक कोच्ची में 10वां अखिल भारतीय सम्मेलन हो रहा है. सम्मेलन में सपनों का भारत बनाने का संकल्प लिया जायेगा. लोकतंत्र की रक्षा करने और युवा सशक्तिकरण तथा रोजगार दिये जाने के सभी मामलों पर चर्चा की जायेगी. उन्होंने कहा कि सभा का मुख्य उद्देश्य देश के युवाओं को संगठित करना है.
रांची में सभा के चौथे राज्य सम्मेलन का उदघाटन करते हुए श्री मुखर्जी ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार 10.5 लाख से अधिक खाली पदों पर बहाली नहीं कर रही है. केंद्र सरकार की तरफ से प्रत्येक वर्ष दो करोड़ बेरोजगारों को नियोजित करने का नारा दिया गया था. उन्होंने रेलवे के निजीकरण के प्रयास का विरोध किया. लोकतंत्र के संभावित खतरे पर भी उन्होंने विस्तार पूर्वक चर्चा की. उन्होंने कहा कि महिलाओं पर हमले तेज हो गये हैं. किसानों की आत्महत्या की दर 42 फीसदी तक बढ़ गयी है.
नोटबंदी से देश बरबाद हो गया है. उन्होंने राज्य की रघुवर दास सरकार की नीतियों को आदिवासी और गरीब विरोधी बताया. सम्मेलन का उदघाटन राज्य सचिव संजय पासवान, सुरेश मुंडा, सुभाष मुंडा समेत अन्य ने किया. इस सम्मेलन में झारखंड राज्य किसान सभा के महासचिव सुरजीत सिन्हा, आदिवासी अधिकार मंच के प्रफुल्ल लिंडा, जनवादी महिला समिति की वीणा लिंडा ने भी अपने विचार रखे.