अनगड़ा: गूंगानाला ठुठंगीजीरा में युवा दिवस व मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में मेला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि पूर्व डिप्टी सीएम सुदेश महतो ने कहा कि मानवीय मूल्यों की रक्षा कर ही स्वामी विवेकानंद के विचारों की रक्षा की जा सकती है. हमें अपनी परंपरा व संस्कृति को अक्षुण्ण रखते हुए विकास के सपनों को गढ़ना होगा. युवा शक्ति हमेशा विश्व का नेतृत्व करती आ रही है.
मौके प नागपुरी कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. पेड़ों में रक्षा सूत्र बांधकर उनकी सुरक्षा करने का संकल्प लिया गया. कार्यक्रम को सांसद रामटहल चौधरी, विधायक रामकुमार पाहन, जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर डॉ देवशरण भगत, हसन अंसारी, राजेंद्र मेहता, शीतल ओहदार, रामपोदो महतो, जयराम महली, रौशनलाल मुंडा, जयराम महली, पंकज महतो, नीलकंठ चौधरी, कपिल महतो, धनीराम महतो, पंसस संयोति देवी, जलनाथ चौधरी सहित अन्य मौजूद थे. इधर जसपुरिया बीएड कॉलेज बीसा में युवा दिवस के उपलक्ष्य में रंगोली, निबंध, चित्रांकन व वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें करीब एक दर्जन छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. विवेकानंद सेवा संघ कुतुरलोवा व नवागढ़ में भी युवा दिवस पर कार्यक्रम हुए.
स्वामी जी के विचारों को अपनाने पर बल : नामकुम. स्वामी विवेकानंद की जयंती पर बनो एवं बनाओ मंच द्वारा सदाबहार चौक पर युवा दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जैक उपाध्यक्ष फूल सिंह, विशिष्ट अतिथि सदान विकास पार्टी के अध्यक्ष डॉ आरपी साहू, डॉ अनिल कुमार, ग्रामीण बैंक के प्रबंधक जयकिशन अरोड़ा थे. अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को अपनाने की जरूरत पर बल दिया तथा वर्तमान भारत की सबसे बड़ी आवश्यकता बताया. कहा कि पाश्चात्य विज्ञान व भारतीय दर्शन के समागम से ही संस्कृति के संरक्षण के साथ-साथ विकास संभव है. मौके पर लाल कालीशरण नाथ शाहदेव, अखिलेश यादव, विमल संडवार, रामाधार सिंह, मुखिया रामावतार केरकेट्टा, देवाशीष ठाकुर, मनोज गोप, कंदरू महतो, रघुनाथ साव, गोपाल झा आदि उपस्थित थे. मौके पर मंच द्वारा स्वामी विवेकानंद पर आधारित पुस्तक, कैलेंडर व डायरी का वितरण किया गया.
इटकी. भारत विकास परिषद झारखंड प्रदेश शाखा की ओर से बारीडीह प्रावि प्रांगण में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनायी गयी. मौके पर स्वामी जी की जीवनी पर प्रकाश डाला गया व उनके बताये मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया. कार्यक्रम में परिषद के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री जीपी सिंह, पंकज कुमार सिंह, विजय बहादुर सिंह, सोमा उरांव, बंधना लकड़ा, प्रवीण पांडेय सहित अन्य मौजूद थे.