रांची: भारत सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रलय ने सीसीएल के तेतरियाखाड़ प्रोजेक्ट को पर्यावरण क्लीयरेंस दे दिया है.तेतरियाखाड़ ओपेन कॉस्ट विस्तारित परियोजना में अभी आधा एमटी प्रति वर्ष कोयले का उत्पादन होता है. इसे बढ़ा कर ढ़ाई एमटीए करने का प्रस्ताव था. इस पर वन एवं पर्यावरण मंत्रलय ने अपनी सहमति जता दी है. यह लातेहार जिले के राजहरा प्रोजेक्ट में पड़ता है.
सामान्य स्थिति में इस प्रोजेक्ट से डेढ़ एमटी कोयले का उत्पादन करना है. पीक आवर में ढाई एमटी कोयला उत्पादन का लक्ष्य है. नयी पर्यावरण की अनुमति के अनुसार कंपनी और 77 हेक्टेयर में खनन का काम कर सकेगी. अभी कंपनी 131 हेक्टेयर में खनन का काम करती है.
जून 2012 में कंपनी ने पर्यावरण क्लीयरेंस के लिए भारत सरकार के पास आवेदन किया था. इससे पहले कंपनी के आरा-सारुबेरा और राय-बचरा अंडर ग्राउंड माइंस को चार माह में क्लीयरेंस मिला है.