18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनुष्य की पहचान डिग्री से नहीं व्यवहार से होती है : राज्यपाल

मांडर/चान्हो/बुढ़मू: राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने बुधवार को मांडर, चान्हो व बुढ़मू प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण की. विद्यालय में उपलब्ध शैक्षणिक सुविधाओं की जानकारी ली. चान्हो में कस्तूरबा गांधी विद्यालय के निरीक्षण के बाद राज्यपाल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए शिक्षा के साथ चरित्र व व्यक्तित्व के निर्माण पर विशेष बल […]

मांडर/चान्हो/बुढ़मू: राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने बुधवार को मांडर, चान्हो व बुढ़मू प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण की. विद्यालय में उपलब्ध शैक्षणिक सुविधाओं की जानकारी ली. चान्हो में कस्तूरबा गांधी विद्यालय के निरीक्षण के बाद राज्यपाल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए शिक्षा के साथ चरित्र व व्यक्तित्व के निर्माण पर विशेष बल दिया. कहा कि मनुष्य की पहचान शैक्षणिक डिग्री व नौकरी से नहीं, उसके व्यवहार से होती है. छात्राएं लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करें.

राज्यपाल ने विद्यालय में लीगल लिटरेसी क्लब, रिमेडियल क्लास, साइंस लैब, जिम, स्मार्ट क्लास के अलावा छात्रावास, पाकशाला, भोजन व्यवस्था व छात्राओं के शयन कक्ष का अवलोकन किया. छात्राओं, वार्डेन व अन्य शिक्षकों से बात कर लीगल लिटरेसी क्लब, जिम तथा स्मार्ट क्लास के संचालन से संबंधित जानकारी ली. मांडर की छात्राओं ने राज्यपाल से कस्तूरबा गांधी विद्यालय को महाविद्यालय बनाने की मांग की. राज्यपाल ने मांडर व चान्हो के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के पठन-पाठन व अन्य व्यवस्था को देख संतुष्टि जतायी. मौके पर डीएसइ शिवेंद्र कुमार, बीइइओ डॉ शेख आसिम, निर्मला प्रजापति, वार्डेन इंदु कुमारी, संध्या कुमारी, मनु कुमारी, जगुनू तिर्की, इम्तियाज, निर्मल बड़ाइक, श्याम कुमार चौबे, चंदन गुप्ता, सतीश कुमार, शफीक अंसारी सहित अन्य मौजूद थे.

इधर,कस्तूरबा स्कूल बुढ़मू में छात्राओं को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि एक पुरुष के पढ़ने से एक व्यक्ति पढ़ता है, लेकिन एक महिला के शिक्षित होने से एक परिवार शिक्षित होता है. विद्यालय में मात्र दो स्थायी शिक्षक होने के संबंध में उन्होंने कहा कि दो माह के अंदर इस विद्यालय में स्थायी शिक्षकों की संख्या बढ़ायी जायेगी. बुढ़मू में प्रखंड के 20 सूत्री उपाध्यक्ष राम कुमार दुबे ने विद्यालय भवन निर्माण में अनियमितता के संबंध में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. मौके पर विधायक डॉ जीतू चरण राम, 20 सूत्री अध्यक्ष संजय पटेल, जिप उपाध्यक्ष पार्वती देवी, बीडीओ शीलवंत भट्ट, सीओ सुनील चंद्रा, जिप सदस्य सुमन मुंडरी, प्रमुख सुमन देवी, उपप्रमुख जगजीवन महतो, 20 सूत्री सदस्य राजू गोस्वामी, भाजपा के मंडल अध्यक्ष जगलाल महतो सहित अन्य अधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे.
सरिता को सम्मानित किया
जिला स्तरीय बाल समागम प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाली कस्तूरबा स्कूल बुढ़मू की छात्रा सरिता कुमारी को राज्यपाल ने शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया. साथ ही विद्यालय परिसर की दीवार पर सरिता द्वारा बनायी गयी पेंटिंग की प्रशंसा की. कहा कि विद्यालय में पढ़नेवाली इस प्रकार की छात्राओं को विशेष प्रशिक्षण दिये जाने की आवश्यकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें