Advertisement
मिलन समारोह सह वनभोज, सीएनटी-एसपीटी पर देवकुमार धान ने कहा एक्ट में संशोधन का विरोध करेंगे
बेड़ो: प्रखंड के करांजी गांव जलाशय के समीप आदिवासी सरना महासभा समाज प्रखंड कमेटी के तत्वावधान में बुधवार को मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन किया गया. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि सरना समाज के पूर्व मंत्री देवकुमार धान ने कहा कि ग्रामीण जनता खेती पर निर्भर हैं और सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन से हमारी […]
बेड़ो: प्रखंड के करांजी गांव जलाशय के समीप आदिवासी सरना महासभा समाज प्रखंड कमेटी के तत्वावधान में बुधवार को मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन किया गया. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि सरना समाज के पूर्व मंत्री देवकुमार धान ने कहा कि ग्रामीण जनता खेती पर निर्भर हैं और सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन से हमारी जमीन का अस्तित्व खत्म हो जायेगा. जल, जंगल व जमीन को बचाने के लिए लोगों में जागरूकता लाना जरूरी है. बैठक में आदिवासी सरना समाज के सर्वांगीण विकास के लिए चिंतन किया गया. सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन का विरोध करने का निर्णय लिया गया.
उन्होंने कहा कि 28 जनवरी को सिरासिता कटकट्टा में राष्ट्रीय सरना समाज के नये धर्मगुरु जयपाल उरांव के सम्मान में समारोह का आयोजन किया जायेगा. 29 को पूजा की जायेगी. पांच मार्च को सरना धर्म कोड को लेकर जंतर-मंतर दिल्ली में धरना प्रदर्शन किया जायेगा और छह मार्च को सीएनटी-एसपीटी एक्ट और स्थानीयता नीति को लेकर सांसद भवन का घेराव किया जायेगा. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष जीवन उरांव ने की. संचालन मन्ना खेस ने किया.
बैठक में मौजूद लोग
बैठक को प्रखंड प्रमुख महतो भगत, विकास मिंज, भिखु उरांव, नारायण उरांव, बुधवा उरांव ने संबोधित किया. मौके पर पंचस एतवा उरांव, सुबास उरांव, पंचु उरांव, रामधन उरांव, सुकरा उरांव, चारो उरांव,सुके उरांव, बुधवा उरांव, वीरेंद्र उरांव, सुखदेव भगत, सुरेश उरांव व मक्का उरांव सहित सरना समाज के कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement