18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांडर : डायन हत्या मामले में 40 लोगों पर आरोप गठित

रांची: मांडर के कंजिया मरईटोली में हुई डायन हत्या के मामले में 40 लोगों के खिलाफ आरोप गठन किया गया है. आरोप गठन मांडर थाना कांड संख्या 89/15 दिनांक 8/8/15 मामले में किया गया है. अलग-अलग धाराअों के तहत आरोप गठन किया गया है. कुछ के खिलाफ डायन हत्या प्रतिषेध अधिनियम अौर कुछ पर घर […]

रांची: मांडर के कंजिया मरईटोली में हुई डायन हत्या के मामले में 40 लोगों के खिलाफ आरोप गठन किया गया है. आरोप गठन मांडर थाना कांड संख्या 89/15 दिनांक 8/8/15 मामले में किया गया है. अलग-अलग धाराअों के तहत आरोप गठन किया गया है. कुछ के खिलाफ डायन हत्या प्रतिषेध अधिनियम अौर कुछ पर घर में घुस कर मारपीट करनेे व अन्य मामलों के तहत आरोप गठन किया गया है.

गौरतलब है कि मांडर के कंजिया मरईटोली में अगस्त 2015 में पांच महिलाअों जसिंता टोप्पो, तीतरी खलखो, एतवरिया, मदनी खलखो, रखिया खलखो को उनके गांव के लोगों ने ही डायन बता कर हत्या कर दी थी. पचास लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. इस मामले में अलग अलग पांच प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

मामले में ये हैं आरोपी : वर्णवास खलखो, सांजो खलखो, जेवियर खलखो, मोजेस खलखो, विजय खलखो, कृष्णा खलखो, बलदेव खलखो, अरुण बारा, पुनिता खलखो, जोसफिन खलखो, किरण खलखो, कुसुम खलखो, सनो खलखो, संदीप एक्का, सचिन खलखो, लवलु कुजूर, जीवन कुजूर, राजू कुजूर, अलविनुस खलखो, क्लेमेंट खलखो, गांगी खलखो, मलेश तिग्गा, रोनितर खलखो, पारतिल खलखो, सन्नु उरांव, गंदरू खलखो, अनिल उरांव, जीवन खलखो, किशोर खलखो, जिनसु खलखो, मनोज खलखो, शिशिल्या खलखो, सुरेश खलखो, जोन खलखो, चुन्नी खलखो, चमरा खलखो, विगुउवा विल्लू उरांव, बचू उरांव, विश्वनाथ उरांव, बुबू खलखो, सुभाष खलखो, विनोद कुजूर, जीतवाहन उरांव, विश्वनाथ खलखो, मागे कुजूर, विरसा उरांव, सोमरा खलखो, लिटुवा खलखो, जगरनाथ उरांव, मनोज खलखो एवं अन्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें