उन्होंने कहा कि शिक्षकों का यह दायित्व है कि वे सेवा भावना से शिक्षा प्रदान करें. उन्होंने प्रखंड स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह 2015-16 के लिए प्रद्युम्न कुमार चौधरी, संतोष कुमार और राजकिशोर वर्मा को 5000-5000 रुपये का चेक प्रदान किया. विद्यालय की सेवानिवृत शिक्षिका नुपूर लाल को भी विदायी दी गयी.
Advertisement
राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए अभी से तैयारी करें शिक्षक : अंसारी
रांची: अवर विद्यालय निरीक्षक सह क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी हकीमुद्दीन अंसारी ने सरकारी शिक्षकों से राष्ट्रपति पुरस्कार पाने के लिए अभी से तैयारी करने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा है कि राष्ट्रपति पुरस्कार पाने के लिए समर्पित भाव से काम करने की आवश्यकता है. राजधानी के राजकीयकृत मध्य विद्यालय, बजरा में सोमवार को आयोजित रांची […]
रांची: अवर विद्यालय निरीक्षक सह क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी हकीमुद्दीन अंसारी ने सरकारी शिक्षकों से राष्ट्रपति पुरस्कार पाने के लिए अभी से तैयारी करने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा है कि राष्ट्रपति पुरस्कार पाने के लिए समर्पित भाव से काम करने की आवश्यकता है. राजधानी के राजकीयकृत मध्य विद्यालय, बजरा में सोमवार को आयोजित रांची नगर के सभी प्रधानाध्यापकों की बैठक को संबोधित करते हुए श्री अंसारी ने यह बातें कहीं.
सभी सम्मानित लोगों को पुष्पगुच्छ और शॉल देकर सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा कि शिक्षकों की अगली बैठक छह फरवरी को राजकीयकृत मध्य विद्यालय, पंडरा में होगी. कार्यक्रम का संचालन अशोक प्रसाद सिंह ने किया. बैठक के दौरान स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के बुनियाद, प्रयास, सक्षम हैं हम, बेंच डेस्क, पोशाक योजना और बिजली की आपूर्ति जैसे विषयों पर भी चर्चा की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement