18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

330 विशेषज्ञ डॉक्टरों की होगी नियुक्ति

रांची : झारखंड रूरल हेल्थ मिशन सोसाइटी (एनआरएचएम) के तहत राज्य में 330 विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की जायेगी. सोसाइटी ने इच्छुक अभ्यर्थियों को पांच से छह फरवरी के बीच आरसीएच परिसर में बुलाया है. इस दौरान उनके मूल प्रमाण पत्रों की जांच की जायेगी. जिन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं, उनमें […]

रांची : झारखंड रूरल हेल्थ मिशन सोसाइटी (एनआरएचएम) के तहत राज्य में 330 विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की जायेगी. सोसाइटी ने इच्छुक अभ्यर्थियों को पांच से छह फरवरी के बीच आरसीएच परिसर में बुलाया है. इस दौरान उनके मूल प्रमाण पत्रों की जांच की जायेगी. जिन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं, उनमें शामिल हैं एसएनसीयू के लिए पेडिट्रिसियन (पांच पद), एसएनसीयू व एनबीएसयू के लिए मेडिकल अॉफिसर (77 पद), एनपीसीबी के लिए अॉफथालमिक

सर्जन (7 पद), एसपीपीसीडी के लिए इएनटी सर्जन (दो पद), डीइआइसी के लिए पेडिट्रिसियन (पांच पद), एनयूएचएम के लिए विशेषज्ञ मेडिकल अॉफिसर (15 पद), डीइआइसी के लिए मेडिकल अॉफिसर (पांच पद), एनयूएचएम के लिए मेडिकल अॉफिसर ( 33 पद), डीएनसीडी सेल के लिए पब्लिक हेल्थ स्पेशियलिस्ट (11), डीएनसीडी सेल के लिए जेनरल फिजिसियन ( 9 पद), कार्डियोलॉजी सह जेनरल मेडिसिन के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक (3 पद), सीएचसी के लिए जेनरल फिजिसियन (54) व जेआरएचएमएस के लिए स्पेशियलिस्ट मेडिकल अॉफिसर (104) पद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें