23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ रंजन देव पर महिला के यौन शोषण का आरोप

महिला के पति के जेल जाने पर दिखायी हमदर्दी, 20 लाख रुपये भी ठग लिये महिला के पति की शिकायत पर चिकित्सक पर केस दर्ज इंटरनेट पर फोटो वायरल कर किया ब्लैक मेल का प्रयास रांची : अरगोड़ा थाना में दांत के डॉक्टर रंजन देव के खिलाफ एक महिला का यौन शोषण और 20 लाख […]

महिला के पति के जेल जाने पर दिखायी हमदर्दी, 20 लाख रुपये भी ठग लिये

महिला के पति की शिकायत पर चिकित्सक पर केस दर्ज
इंटरनेट पर फोटो वायरल कर किया ब्लैक मेल का प्रयास
रांची : अरगोड़ा थाना में दांत के डॉक्टर रंजन देव के खिलाफ एक महिला का यौन शोषण और 20 लाख रुपये ठगी के आरोप में केस दर्ज किया गया है. इससे संबंधित शिकायत महिला के पति ने थाने में की थी. पुलिस ने लिखित शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
लिखित शिकायत के अनुसार महिला के कडरू निवासी पति 12 अगस्त 2014 से लेकर 17 सितंबर 2016 तक जेल में रहे. केस में बरी होने पर वह 18 सितंबर को घर पहुंचे. तब उन्होंने पाया कि उनकी पत्नी ने ज्वाइंट एकाउंट से 54 लाख निकाले हैं. रुपये के संबंध में पूछे जाने पर पत्नी काफी दिनों तक टाल-मटोल करती रही.
बाद में महिला ने बताया कि उसने 54 लाख में 34 लाख रुपये घर में खर्च कर दिये और बाकी 20 लाख रुपये डॉ रंजन देव ने लिये हैं. महिला ने पति को यह भी बताया कि आपके जेल जाने के बाद डॉ रंजन उसके जीवन में हमदर्द बन कर आये. डॉक्टर ने बताया कि आपके पास बैंक में जो भी रुपये हैं, उसका बैंक बहुत कम ब्याज देगा. मैं पटना में क्लिनिक खोल रहा हूं. आप मेरे पास पैसा जमा कर दें, तब मैं आपको 40 हजार रुपये प्रति माह दूंगा. महिला ने धीरे-धीरे डॉ रंजन देव को 20 लाख रुपये दिये. बाद में जेल में बंद महिला के पति को केस में मदद करने के नाम पर डॉक्टर ने महिला का यौन शोषण किया.
महिला के पति का आरोप है कि डॉक्टर ने अपने क्लिनिक और होटल में भी ले जाकर उनकी पत्नी का यौन शोषण किया. इस दौरान डॉक्टर ने महिला का फोटो भी मोबाइल से लिया. बाद में डॉक्टर ने फोटो इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी दी. महिला के पति का आरोप है कि उनकी पत्नी दिमागी रूप से कमजोर है. इसलिए डॉ रंजन देव ने पहले उससे 20 लाख रुपये ठगे और बाद में यौन शोषण किया.
पुलिस के अनुसार महिला के पति पेशे से ठेकेदार हैं. वह अपनी नौकरानी से दुष्कर्म के आरोप में जेल गये थे. मामले में महिला के पति का बयान लिया जा चुका है, लेकिन उनकी पत्नी का बयान लिया जाना अभी बाकी है. आरोपी चिकित्सक का भी बयान लिया जाना बाकी है. जांच के बाद पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी. फिलहाल पुलिस की जांच विभिन्न बिंदुओं पर जारी है. चिकित्सक ने मामले में खुद को निर्दोष बताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें