पानी की आपूर्ति ठीक नहीं है, जिसकी वजह से काफी परेशानी हो रही है. हॉस्टल संख्या एक से आये एक छात्र ने कहा कि गुरुवार रात को अचानक शॉट सर्किट से कमरा संख्या 74 व 75 का बेड चल गया. किसी तरह दरवाजा तोड़ कर आग बुझायी गयी. इंटर्न छात्रों ने कहा कि हम मरीजों को इलाज के समय शिक्षा देते है कि शुद्ध पानी पीये , लेकिन हम खुद दूषित पानी पीते है. हॉस्टल में वाटर प्यूरीफायर खराब है. शिकायत करने के बाद भी ठीक नहीं किया जा रहा है. विद्यार्थियों की शिकायत सुनने के बाद रिम्स निदेशक ने पीडब्ल्यूडी व विद्युत विभाग के अभियंता को बुला कर समस्या के शीघ्र निराकरण का निर्देश दिया.
Advertisement
रिम्स निदेशक ने विद्यार्थियों की समस्याओं को दूर करने के लिए की अनोखी पहल, माह में एक दिन छात्रों के साथ करेंगे लंच
रांची : रिम्स निदेशक डॉ बीएल शेरवाल मेडिकल छात्रों के साथ हॉस्टल में प्रत्येक माह में एक दिन लंच करेंगे. लंच के दौरान वह विद्यार्थियों की समस्या को सुनेंगे. शुक्रवार को अपनी समस्या लेकर आये मिलने आये विद्यार्थियों से निदेशक ने उक्त बातें कही. निदेशक ने कहा कि उन्होंने भी काफी समय हॉस्टल में व्यतीत […]
रांची : रिम्स निदेशक डॉ बीएल शेरवाल मेडिकल छात्रों के साथ हॉस्टल में प्रत्येक माह में एक दिन लंच करेंगे. लंच के दौरान वह विद्यार्थियों की समस्या को सुनेंगे. शुक्रवार को अपनी समस्या लेकर आये मिलने आये विद्यार्थियों से निदेशक ने उक्त बातें कही. निदेशक ने कहा कि उन्होंने भी काफी समय हॉस्टल में व्यतीत किया है, इसलिए विद्यार्थियों की समस्या को जानते हैं. निदेशक के प्रस्ताव को विद्यार्थियों ने स्वीकर कर लिया है.
दो दिन से हॉस्टल में पसरा हुआ है अंधेरा: हॉस्टल की समस्या लेकर आये विद्यार्थियों ने निदेशक से कहा कि दो दिन से हॉस्टल संख्या दो और तीन में अंधेरा पसरा हुआ है. फाेन करने पर कोई सुनता नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement