Advertisement
मार्च से चालू होगी टोरी लाइन
निरीक्षण. दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक रांची पहुंचे, कहा फरवरी में मुख्य संरक्षा आयुक्त टोरी लाइन का निरीक्षण करेंगे रांची : मार्च 2017 से टोरी लाइन को यातायात के लिए चालू कर दिया जायेगा. उक्त बातें दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक एसएन अग्रवाल ने रांची में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. उन्होंने कहा कि […]
निरीक्षण. दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक रांची पहुंचे, कहा
फरवरी में मुख्य संरक्षा आयुक्त टोरी लाइन का निरीक्षण करेंगे
रांची : मार्च 2017 से टोरी लाइन को यातायात के लिए चालू कर दिया जायेगा. उक्त बातें दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक एसएन अग्रवाल ने रांची में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. उन्होंने कहा कि फरवरी में मुख्य संरक्षा आयुक्त इस लाइन का निरीक्षण करेंगे. उनकी स्वीकृति मिलने के बाद इस लाइन को मार्च में चालू किया जायेगा. श्री अग्रवाल ने कहा कि अधिकतर काम पूरा हो चुका है. शेष काम को जल्द पूरा कर लिया जायेगा. इससे न सिर्फ पलामू जाना आसान होगा, बल्कि दिल्ली सहित अन्य जगहों की दूरी भी काफी कम हो जायेगी .
रेलकर्मियों की समस्याओं पर रहेगा ध्यान
श्री अग्रवाल ने कहा कि रेलकर्मियों की समस्याअों की अोर उनका ध्यान होगा. उनकी प्राथमिकता होगी कि वे उनकी समस्या कम से कम करें. वहीं रिक्त पड़े पद को जल्द भरा जायेगा.
कोच की कमी के कारण बदलाव में परेशानी
उन्होंने कहा कि कोच की कमी के कारण इसके बदलने में परेशानी हो रही है. जैसे-जैसे कोच उपलब्ध हो रहा है, उसे दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम यात्रियों की मांगें पूरी नहीं कर पा रहे हैं. फिर भी कोशिश होगी कि जितनी जल्दी हो सके पुराने कोच को बदल दिया जायेगा.
हटिया-अोरगा लाइन में कुछ सुधार की जरूरत
रेलवे के महाप्रबंधक एसएन अग्रवाल ने हटिया-अोरगा सेक्शन का गुरुवार को निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि कई जगहों पर रेलकर्मियों की कई समस्याएं थी़ं हमनें स्थानीय अधिकारियों को इस बावत हस्तक्षेप करते हुए उनकी समस्याओं का समाधान करने को कहा. उन्होंने कहा कि अोरगा से हटिया तक लाइन बेहतर है.इसमें थोड़ी बहुत अौर सुधार की जरूरत है.
निरीक्षण में उनके साथ मंडल के डीआरएम एसके अग्रवाल के अलावा कोलकाता से आये उच्चाधिकारी व स्थानीय अधिकारी शामिल थे. उन्होंने कहा कि इस मंडल में कई अन्य नयी सुविधा बढ़ाई जायेगी. इसकी स्वीकृति के लिए रेलवे बोर्ड में 40 प्रस्ताव भेजा जायेगा.
उन्हाेंने बताया कि स्वीकृति मिलने के बाद इस दिशा में बेहतर कार्य संभव हो पायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि यहां ट्रेनों में बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध हो, यह उनकी पहली प्राथमिकता है.
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड से रेलवे को काफी राजस्व प्राप्त होता है, लेकिन उस अनुपात में यहां सुविधाएं नहीं हैं. इसमें सुधार की जरूरत है. साथ ही राज्य में सभी रेल ओवरब्रिज (आरओबी) का काम जल्द से जल्द पूरा कराया जाये. कुछ नयी ट्रेन व कुछ ट्रेनों के फेरे बढ़ाने की भी जरूरत है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उक्त बातें गुरुवार को दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक एसएन अग्रवाल के साथ बातचीत के दौरान कही.
उन्होंने कहा कि रेलवे के काम में राज्य सरकार पूरा सहयोग करेगी. बैठक में परिवहन सचिव केके खंडेलवाल ने नामकुम-कांड्रा, गिरिडीह-पारसनाथ, मधुबन तथा टोरी-चतरा नयी रेलवे परियोजना शीघ्र शुरू करने का आग्रह किया. साथ ही रांची-राजधानी व रांची-मुंबई ट्रेन को प्रतिदिन करने, जलियांवाला बाग एक्सप्रेस को पांच दिन करने व रांची से लखनऊ होते हुए देहरादून तक ट्रेन चलाने की मांग की. लंबी दूरी की ट्रेनों में पैंट्री कार शुरू करने का आग्रह किया.
अगस्त तक पूरा होगा बिरसा चौक का आरओबी
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण पूर्व रेलवे जोन में 11 आरओबी प्रस्तावित है. इसमें से 10 को मंजूरी दी जा चुकी है और पांच पर काम शुरू कर दिया गया है. बिरसा चौक के पास बन रहे आरओबी को जुलाई-अगस्त तक पूरा कर लिया जायेगा. जुगसलाई में बननेवाले आरओबी का काम भी जल्द शुरू किया जायेगा. नामकुम-कांड्रा के लिए सर्वे पूरा कर बोर्ड को सौंप दिया गया है.
गिरिडीह-पारसनाथ और चांडिल-मुरी-बड़काकाना के सर्वे का काम भी पूरा हो चुका है. इस मौके पर झारखंड में रेलवे के दो वर्ष की उपलब्धियों पर तैयार किये गये बुकलेट का विमोचन किया गया. मौके पर सांसद विद्युत वरण महतो, परिवहन विभाग के सचिव केके खंडेलवाल, दक्षिण पूर्व रेलवे के डीआरएम एसके अग्रवाल, सीओएम एसके दास, पीसीइ विशेश्वर चौबे, सीइ डीसी चौधरी आदि मौजूद थे.
रेलवे के महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा
रांची : एलारसा की अोर से रेलवे के महाप्रबंधक को आठ सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया. लोको में वाइपर का सही तरीके से काम न करना, लोको में बजर का धीमा बजना, लोको कैब का दरवाजा एवं कॉरिडोर का एयर टाइट न होना आदि बिंदुअों की अोर उनका ध्यान आकृष्ट कराया गया.
मौके पर महासचिव रामजीत व अन्य कर्मी मौजूद थे. वहीं आरपीएफ एसोसिएशन की अोर से भी केके सिंह के नेतृत्व में मांग पत्र सौंपा गया. इसके अलावा विभिन्न यूनियनों ने भी समस्याअों के प्रति उनका ध्यान आकृष्ट कराया. उधर, भाजपा नेता विनय जायसवाल ने शहीद मैदान धुर्वा के साइड को रेलवे स्टेशन से जोड़ने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement