Advertisement
मोरहाबादी मैदान में 18 से परेड रिहर्सल
रांची : मोरहाबादी में 26 जनवरी 2017 को गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. यहां राज्यपाल द्रौपदी मुरमू झंडोत्तोलन करेंगी. गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर शहर की यातायात व्यवस्था में मामूली फेरबदल किया जायेगा. समारोह की तैयारी के लिए सोमवार को उपायुक्त मनोज कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय […]
रांची : मोरहाबादी में 26 जनवरी 2017 को गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. यहां राज्यपाल द्रौपदी मुरमू झंडोत्तोलन करेंगी. गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर शहर की यातायात व्यवस्था में मामूली फेरबदल किया जायेगा. समारोह की तैयारी के लिए सोमवार को उपायुक्त मनोज कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय में बैठक हुई.
निर्णय लिया गया कि गणतंत्र दिवस परेड का पूर्वाभ्यास 18 से 23 जनवरी तक सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक होगा. इसमें सेना, सीआइएसएफ, सीआरपीएफ, आइटीवीपी, झारखंड जगुआर, जैप-वन, जैप-टू, जैप-10, डीएपी, एसएसवी, होमगार्ड ग्रामीण, एनसीसी गर्ल्स व ब्वॉयज, एनसीसी, एयर विंग, फायर बिग्रेड की दो यूनिट के अलावा छह बैंड पार्टियां होंगी. बैठक में निर्णय लिया गया कि रांची नगर निगम, जिला नजारत शाखा से समन्वय स्थापित कर रांची शहर एवं महापुरुषों की स्थापित मूर्तियों की सफाई व्यवस्था, मोरहाबादी मैदान की सफाई, गैलरी के आसपास बड़े कूड़ेदान की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायेगी. मुख्य समारोह के दिन एक कार्डियक एंबुलेंस को मैदान में रखा जायेगा.
स्कूल बच्चे निकालेंगे प्रभातफेरी : गणतंत्र दिवस के दिन स्कूली विद्यार्थियों द्वारा प्रभातफेरी निकाली जायेगी. उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राअों की बैंड की एक टुकड़ी को भी मुख्य परेड में शामिल किया जाये. अंतिम ड्रेस रिहर्सल 24 जनवरी को सुबह नौ बजे से होगा. इसमें झांकियों के प्रतिभागी एवं मेडल/प्रशस्ति पत्र प्राप्त करनेवाले पुलिस पदाधिकारियों को शामिल करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, डीडीसी, एडीएम, नक्सल भूमि सुधार उप समाहर्ता, कई विभागों के इंजीनियर, निगम के अधिकारी सहित कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement