21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौज-मस्ती में बीता नववर्ष का पहला दिन

जश्न. पिकनिक स्थलों पर उमड़ी भीड़, नाच-गा कर जताया उत्साह अनगड़ा : नववर्ष के पहले दिन रविवार को जोन्हा फॉल, सीता फॉल व गेतलसूद डैम में काफी संख्या में रांची सहित पूरे झारखंड व बंगाल से पर्यटक वनभोज मनाने पहुंचे. इन पर्यटन स्थलों में मेला सा दृश्य था. लोगों ने काफी मस्ती की. पूरा क्षेत्र […]

जश्न. पिकनिक स्थलों पर उमड़ी भीड़, नाच-गा कर जताया उत्साह
अनगड़ा : नववर्ष के पहले दिन रविवार को जोन्हा फॉल, सीता फॉल व गेतलसूद डैम में काफी संख्या में रांची सहित पूरे झारखंड व बंगाल से पर्यटक वनभोज मनाने पहुंचे. इन पर्यटन स्थलों में मेला सा दृश्य था. लोगों ने काफी मस्ती की. पूरा क्षेत्र नागपुरी व हिंदी गानों से गुंजायमान था.
लोग नाच-गा कर नये साल का उत्साह मना रहे थे. वहीं उत्साही युवक-युवतियों ने झरने के पानी में जम कर मस्ती की. कुछ लोग तो झरने के ऊपर चढ़ कर मस्ती करते दिखे. लोगों में सेल्फी लेने का क्रेज इस बार कुछ ज्यादा ही देखा गया. जोन्हा फॉल व सीता फॉल में लकड़ी के सजावटी सामान व अमरूद की खूब बिक्री हुई. इन पिकनिक स्पॉटों में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये थे. सीओ जेके मिश्रा व थानेदार रामबाबू मंडल सुरक्षा व्यवस्था में व्यस्त रहे. स्थानीय पर्यटन कर्मियों के अलावे पुलिस के जवान भी सुरक्षा में लगाये गये थे. इसके अलावे अनगड़ा पुलिस व हाइवे पेट्रोल लगातार गश्त में थी.
सपरिवार पिकनिक मनाने पहुंचे लोग
बुढ़मू. प्रखंड क्षेत्र के तिरू फॉल, जिकरा फॉल व धोड़धोड़ा फॉल में सैलानी व पिकनिक मनानेवाले स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ लगी रही. काफी संख्या में लोग परिवार के साथ पहुंचे थे. वहीं युवक टोलियों में आये व पिकनिक मनायी.
हुंडरू फॉल में उमड़े सैलानी
सिकिदिरी. नववर्ष के पहले दिन हुंडरू जलप्रपात में पिकनिक मनानेवालों की भीड़ रही. सुबह से ही लोग यहां पहुंचने लगे थे. फॉल के समीप तक बोट चलाया जा रहा था. सुरक्षा को लेकर सिकिदिरी पुलिस व पर्यटन कर्मी सक्रिय थे. इधर मगर प्रजनन केंद्र, मुटा में भी पिकनिक मनानेवालों की भीड़ देखी गयी.
बिरसा जैविक उद्यान में दिन भर पहुंचते रहे लोग
ओरमांझी. नववर्ष के पहले दिन भगवान बिरसा जैविक उद्यान चकला में सैलानियों की भीड़ रही. सैलानियों ने नौकायन का भी मजा लिया. वहीं रूक्का डैम पर लोगों ने पिकनिक मनायी व नाच-गा कर मौज-मस्ती की.
पिकनिक स्पॉट पर दिखा जश्न का माहौल
मांडर. मांडर व चान्हो प्रखंड में नववर्ष को लेकर रविवार को जश्न का माहौल रहा. पिकनिक स्पॉट पर लोगों की भीड़ लगी रही. मांडर के बीआरखो दह, कोइल नदी व चान्हो के जलेश्वर धाम तथा ओपा डैम पर देर शाम तक युवक टोलियों में बंट कर नाच-गान का लुत्फ उठाते नजर आये. पिकनिक स्पॉट पर हुड़दंगियों पर नजर रखने के लिए पुलिस मुस्तैद रही.
डीजे की धुन पर थिरकते रहे युवा
पिस्कानगड़ी. नववर्ष पर स्वर्णरेखा उद्गम स्थल, पिस्का बगान, कोयल नदी व धुर्वा डैम में पिकनिक मनानेवालों की भीड़ लगी रही. लोगों ने खा-पीकर खूब मौज-मस्ती की. डीजे पर खूब थिरके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें