Advertisement
होटवार में बनेगा मेगा टेक्सटाइल पार्क
रांची : होटवार जेल के पास मेगा टेक्सटाइल पार्क बनेगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने बड़गाईं अंचल के होटवार मौजा में 20 एकड़ अधिग्रहित भूमि का सशुल्क हस्तांतरण कर दिया है. भूमि का हस्तांतरण कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग को किया गया है. अधिग्रहित भूमि के लिए विभाग को दो अरब 39 करोड़ 79 लाख […]
रांची : होटवार जेल के पास मेगा टेक्सटाइल पार्क बनेगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने बड़गाईं अंचल के होटवार मौजा में 20 एकड़ अधिग्रहित भूमि का सशुल्क हस्तांतरण कर दिया है. भूमि का हस्तांतरण कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग को किया गया है.
अधिग्रहित भूमि के लिए विभाग को दो अरब 39 करोड़ 79 लाख 88 हजार 150 रुपये देने होंगे. भूमि हस्तांतरण का निर्णय झारखंड इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट ऑथोरिटी (जियाडा) की अधियाचना एवंगठित समिति की बैठक में लिया गया. विभाग को उक्त भूमि हस्तांतरण के लिए शर्तें भी लागू की गयी हैं.
शर्तों के अनुसार, जिस प्रयोजन के लिए भूमि हस्तांतरित की जा रही है, उस प्रयोजन के लिए उसका उपयोग नहीं किये जाने या आवश्यकता नहीं रहने पर उक्त भूमि स्वत: राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग काे वापस हो जायेगी.
भूमि का विवरण
└-प्रस्तावित भूमि का रकबा: 20 एकड़ └-प्रस्तावित भूमि का बाजार मूल्य प्रति एकड़: दो करोड़ 95 लाख 13 हजार 700 └-भूमि का सलामी मूल्य की राशि: 59 करोड़ 27 लाख चार हजार └-वार्षिक व्यावसायिक लगान(पांच प्रतिशत) की राशि: दो करोड़ 95 लाख 13 हजार 700└- वार्षिक व्यावसायिक लगान की 145 प्रतिशत सेस राशि: चार करोड़ 27 लाख चार हजार 895.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement